जन की बात की टीम के द्वारा लगातार हर संभव प्रयास कर रही है। जिससे इस महामारी के समय हर जरूरत मंद लोगो की जरूरतों को पूरा किया जा सके । ताकि इस संकट के समय भी उन्हें किसी भी परेशानियों का सामना ना करना पड़े । चाहे वह फिर राशन वितरण या सैनिटाइजर या फिर आर्थिक रूप से सहायता देने की बात हो हर संभव प्रयास में जन की बात जुटा हुआ है।
Ratilal Gami Dharmshala hosts cancer and kidney patients in Delhi. They are more vulnerable to COVID. They were in need of sanitiser and mask. Watch ground report@pradip103@ManMundra#PeopleWelfareFund#CoronavirusPandemic pic.twitter.com/ROf2UNBNHv
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) May 28, 2020
सहायता के इस बीच जन की बात के फाउंडर प्रदीप भंडारी जी के द्वारा रतिलाल गामी सेवा संस्थान पर पहुंचकर वहां उस आश्रम में रहने वाले सभी लोगों से मुलाक़ात की वही उन्हें वहा पता चला कि यहां पर रह रहे सभी लोग जो कि कैंसर व किडनी जैसी समस्याओं से लगातार लड़ रहे है। प्रदीप भंडारी जी के द्वारा उन सभी लोगों का हालचाल जानते हुए वहीं संस्था में रहने वाले सभी लोगों के लिए इस महामारी से बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजर का भी वितरण किया वही इस बीच मास्क और सैनिटाइजर वितरण करते हुए भावुक हो उठे प्रदीप भंडारी जी और उन्होने कहा –
जन की बात हर मुश्किलों में आप के साथ है ।
आप लोग अपने हौसले ऐसे ही बनाए रखिए,
मेरी ईश्वर से आप लोगो के प्रार्थना भी है वहीं
मुझे पूरी उम्मीद है आप सभी जल्द ही स्वस्थ होंगे ।
जन की बात देश के सभी हिस्सों में लगातार जन सेवा में जुटा हुआ है और हर माध्यम से घर तक सुविधाओं को पहुंचाने में जुटा हुआ है।