कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देशव्यापी लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक की परिक्रिया लगातार जारी है। देश में चरणबद्ध तरीके से अनलॉक की प्रक्रिया को लागू किया गया है।
31 जुलाई को अनलॉक का दूसरा चरण समाप्त हो रहा है, और देश मे एक अगस्त से तीसरा चरण शुरू हो जाएगा। इसके तीसरे चरण के लिए सरकार ने बुधवार को दिशा-निर्देश जारी कर दिए है।
सरकार द्वारा जारी नए दिशा निर्देशों में काफी राहत की खबर निकलकर सामने आरही है। अनलॉक 3.0 में नाईट कर्फ्यू के साथ साथ जिम से भी प्रतिबंध हटा दिया गया है। आपको बता दें कि जिम खोलने की मांग काफी दिनों से उठाई जा रही थी।
केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी किए गए अनलॉक-3 के दिशा-निर्देशों में साफ किया गया है कि मेट्रो रेल के संचालन पर प्रतिबंध अभी भी जारी रहेगा।
पांच अगस्त से जिम और योग संस्थानों को खुलने की अनुमति भी दे दी गई है। कंटेनमेंट जोन में सरकार ने 31 तक सख्त लॉकडाउन जारी रहने की बात कही है।
साथ ही मनोरंजन पार्क, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, थिएटर, ऑडिटोरियम और बार आदि को भी अभी खुलने की अनुमति नहीं दी गई है।
भीड़ जुटाने वाले सभी कार्यक्रम और आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे। इनमें धार्मिक, राजनीतिक, खेल संबंधी, सांस्कृतिक और मनोरंजन संबंधी आयोजन भी शामिल हैं।
स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान भी अभी नहीं खुलेंगे. गृह मंत्रालय ने कहा है कि शिक्षण संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे।