सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले आए दिन नए खुलासे हो रहे है। एक तरफ जहां मुंबई पुलिस अपनी जांच कर रही है तो वही बिहारी पुलिस भी अब पूरे मामले की नए सिरे से जांच कर रही है।
इसी बीच राजनीतिक बयान बाजियां भी शुरू हो गई है। महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने जहां सीबीआई जांच की मांग को नकारा है तो वही सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यदि परिवार कहेगा तो बिहार सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश कर सकती है।
वही अब सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने बड़ी बातें रखी है। सुशांत के पिता केके सिंह ने पहली बार कैमरे पर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, मुजरिम भाग रहे हैं, पटना पुलिस की सभी मदद करें।
केके सिंह ने कहा,” पहले 40 दिनों तक मुंबई पुलिस ने मामले की जांच नहीं की, अब मुजरिम भाग रहे हैं। जांच में बिहार पुलिस की मदद करें।” उन्होंने आगे कहा,” मुझे मेरे बेटे की जान के खतरे का अंदेशा था। 25 फरवरी को पुलिस को आगाह किया था।”
आपको बता दें कि बिहार पुलिस लगातार महाराष्ट्र पुलिस पर जांच में सहयोग न करने का आरोप लगा रही है। मुंबई पुलिस ने पटना पुलिस के पुलिस अधीक्षक (SP) विनय तिवारी को ‘जबरदस्ती क्वारंटाइन’ कर दिया है। वहीं खबरें आ रही है की रिया चक्रवर्ती भी फरार हो गईं हैं।