आज का दिन भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। आज के दिन 500 वर्ष से अधिक के वनवास के बाद प्रभु श्री राम ने घर वापसी की है। भव्य श्री राम मंदिर निर्माण कार्यक्रम में आज पीएम नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास कार्यक्रम में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाते हुए भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान मंदिर निर्माण की नींव रखी।
इस दौरान पीएम मोदी ने चांदी का कुंभ कलश भी भेंट किया। पीएम मोदी ने विधिवत रूप से 30 मिनट से अधिक चली पूजा के बाद शिलान्यास कार्यक्रम को संपन्न किया। इस दौरान उनके साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास जी व उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रही।
अगर आपने यह कार्यक्रम देखा हो तो आपको पता होगा कि, इस दौरान सीएम योगी व मोहन भागवत ने भूमि पूजन के दौरान नींव में कुछ अपनी तरफ से भेंट अर्पण की थी।
क्या आप जानते हैं वह क्या भेंट थी?
इस पर राम मंदिर भूमि पूजन करवाने वाले आचार्य दुर्गा गौतम ने एक निजी चैनल से बात करते हुए बताया कि, सीएम योगी, मोहन भागवत, आनंदी बेन पटेल ने एक-एक स्वर्ण सिक्का भूमि पूजन के वक्त वहां छोड़ा था।