सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु 14 जून को हुई थी और आज 14 अगस्त है ,यानी कि सुशांत की मृत्यु के कुल 2 महीने पूरे हो गए हैं। लेकिन अभी तक सुशांत को न्याय नहीं मिल पाया है। आपको बता दें सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 60 दिन गुजर गए लेकिन अभी तक मुंबई पुलिस ने किसी एक को भी अरेस्ट नहीं किया है। साथ ही साथ किसी पर एफआईआर तक नहीं दर्ज किया है। जब सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पटना में रिया चक्रवर्ती समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई तब सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले में पहली एफआईआर दर्ज हुई। उसके बाद से ईडी ने भी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की और रिया चक्रवर्ती ईडी के सवालों के जवाब भी नहीं दे पाई।
सीबीआई जांच की मांग
आपको बता दें कि जब 2 महीने हो गए और मुंबई पुलिस ने एक एफआईआर तक नहीं दर्ज की। अब सीबीआई जांच की मांग भी तेज हो गई है। आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद से ही लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। लेकिन मुंबई पुलिस के ढीले रवैया के कारण ऐसा नहीं हो पाया। फिर बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की और केंद्र सरकार ने इस मांग को मंजूर कर लिया। बाद में महाराष्ट्र सरकार और रिया चक्रवर्ती सीबीआई जांच के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई जहां पर सुनवाई जारी है। रिया ने पहले सीबीआई जांच की मांग की थी लेकिन अब महाराष्ट्र सरकार और रिया चक्रवर्ती सीबीआई जांच का विरोध कर रही है। इस मामले में शिवसेना नेता संजय राउत और एनसीपी नेता ने सुशांत और उनके परिवार पर भी निशाना साधा। संजय राउत ने सुशांत के पिता पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पिता ने दो शादियां की है जबकि यह पूरी तरह गलत है। एनसीपी नेता माजिद मेमन ने तो यहां तक बोल दिया कि सुशांत इतने बड़े स्टार नहीं थे वह मरने के बाद अधिक लोकप्रिय हुए हैं। महाराष्ट्र सरकार किस को बचा रही है यह तो नहीं पता लेकिन महाराष्ट्र सरकार रिया चक्रवर्ती का बचाव कर रही है यह पूरी तरह से साफ हो गया है।