बृहस्पतिवार के दिन मीडिया में खलबली मची रहती है, क्योंकि बृहस्पतिवार के दिन ही चैनलों की टीआरपी लिस्ट आती है। उसमें पता चलता है कि कौन सा चैनल पिछले हफ्ते नंबर एक पर रहा। इसी दिन तय होता है कि हिंदुस्तान में कौन सा चैनल बॉस है। आपको बता दें कि पिछले कई सालों से लगातार आज तक के सर पर नंबर एक का ताज सजा हुआ था लेकिन इस हफ्ते कुछ अनोखा हुआ। वहीं पर TV9 भारतवर्ष ने भी पिछले कुछ महीनों में लंबी छलांग लगाई और नंबर दो तक जा पहुंची। लेकिन आज तक फिर भी अपनी बादशाहत बरकरार रखे रहा। लेकिन पिछले हफ्ते आज तक की भी बादशाहत खत्म हो गई।
रिपब्लिक भारत 1
आपको बता दें कि जब बृहस्पतिवार को चैनलों की टीआरपी लिस्ट आई तो रिपब्लिक भारत नंबर वन पर पहुंच गया। यह पहली बार है जब रिपब्लिक भारत हिंदी चैनलों की टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर पहुंचा है।रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क अपने इंग्लिश चैनल को लगातार पिछले ढाई सालों से नंबर 1 बनाया हुआ है ,यानी कि जब से चैनल लांच हुआ है तब से ही नंबर वन बना हुआ है। लेकिन रिपब्लिक भारत जोकि हिंदी चैनल है यह 2019 फरवरी में लांच हुआ था और अब पहली बार डेढ़ साल में ही नंबर वन पर पहुंच गया। आज तक नंबर दो पर पहुंच गया, जबकि TV9 भारतवर्ष नंबर 3 पर चला गया। आपको बता दें कि TV9 भारतवर्ष डेढ़ साल पहले ही लॉन्च हुआ था जबकि आज तक लगातार कई सालों से नंबर वन था। यानी कि आज तक के लिए ये बड़ा झटका है।
टीआरपी लिस्ट के अनुसार
Republic Bharat-14.1
Aaj Tak-13.7
TV9 Bharatvarsh-11.9
रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी ने कहा- ‘हर दिन हमने 100 प्रतिशत खबर दिखाया है। हम न्यूज में जनक्रांति लेकर आए हैं। कोई भी खबर हो हम उसे अंतिम पड़ाव तक लेकर जाते हैं’।