सुशांत मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच एक और बड़ा खुलासा हुआ है। आपको बता दें कि सीबीआई की टीम मुंबई के कूपर अस्पताल में गई थी जहां पर सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी का पोस्टमार्टम हुआ था। सीबीआई की 2 लोगों की टीम पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ के लिए गई थी और सीबीआई की टीम ने डॉक्टरों से पूछताछ की। इसी बीच एक और बड़ी खबर आ रही है कि पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से सीबीआई संतुष्ट नहीं है। इसके साथ ही साथ मुंबई पुलिस ने जो सबूत सीबीआई को सौंपा है उससे भी सीबीआई संतुष्ट नहीं है। सीबीआई को सुशांत की बॉडी के जो वीडियो मिले हैं वो पूरी तरह से प्रोफेशनल नहीं लग रहा है। सीबीआई ने पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से कहा भी कि जो आपने वीडियो बनाया है उस पर पूरी तरह स्पष्ट नहीं है।
आपको बता दें कि सुशांत केस को सीबीआई को सौंपी जाने के बाद मुंबई पुलिस ने सुशांत की बॉडी के कुछ फोटो सीबीआई को सौंपे थे। लेकिन यह फोटो पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। इसके साथ ही सीबीआई ने सुशांत की बॉडी पर चोट के निशान की भी जांच करने को कहा है। आपको बता दें कि मुंबई पुलिस ने जो फोटो दिया है उसमें सुशांत के शव की तस्वीर भी पूरी तरीके से स्पष्ट नहीं है। 5 डॉक्टरों की टीम ने सुशांत की बॉडी का पोस्टमार्टम किया था। शरीर पर मौजूद चोट के निशान भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं है। उसके बाद यह सब सवाल डॉक्टरों से सीबीआई की टीम ने पूछा है।
आपको बता दें कि इसके पहले भी पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने सुशांत के मौत की टाइमिंग पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर अंकित नहीं की है, जिस से मुंबई पुलिस और कूपर हॉस्पिटल के डॉक्टरों पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सीबीआई अब गुत्थी सुलझाने में पूरी तरह से लगी हुई है।