प्रशांत किशोर के वर्तमान भूमिका से संन्यास वाले ट्वीट पर प्रदीप भंडारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कोई है जो इन्हें मीडिया में राजनीति का ब्रह्मास्त्र जैसी उपाधि देता है,कोई है जो यह तथ्य भूल गया है कि उन्होंने दावा किया था कि महागठबंधन पॉलिटिक्स से यूपी और बिहार के चुनाव जीते जाते हैं। उनके सामने मैं कुछ तथ्य पेश कर रहा हूं और मेरे इस ट्वीट थ्रेड को सेव कर ले। प्रदीप भंडारी ने लिखा कि बंगाल में बीजेपी का वोट शेयर 2016 में 10% था जो कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बढ़कर 40.6% पहुंच गया। साथ ही साथ सीटें भी 3 से बढ़कर 50% तक पहुंच गई। मैं खुद बंगाल चुनाव पूरा ट्रेवल करूंगा और सही आंकड़े जन की बात पर प्रस्तुत करूंगा।
आज सुबह-सुबह चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक ट्वीट कर सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी। आपको बता दें कि प्रशांत किशोर इस वक्त बंगाल में टीएमसी के चुनावी रणनीतिकार है और टीएमसी के चुनाव लड़ने की आगामी विधानसभा चुनाव की पूरी रणनीति प्रशांत किशोर और उनकी टीम तैयार कर रही है। प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया कि “सपोर्टिव मीडिया द्वारा सारे माहौल बनाने के बाद भी बीजेपी बंगाल में दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाएगी। प्रशांत किशोर का मतलब है कि बीजेपी बंगाल चुनाव में 9 सीटों से अधिक नहीं ला पाएगी। बीजेपी के बंगाल में 18 सांसद हैं। प्रशान्त किशोर ने लिखा कि अगर बीजेपी बंगाल में अच्छा करती है तो वह अपना प्रोफेशन यानी की चुनावी रणनीति बनाना छोड़ देंगे।