Voice Of The People

सुशांत सिंह राजपूत के बर्थडे पर प्रदीप भंडारी ने कुछ इस तरीके से उनको याद किया

आज सुशांत सिंह राजपूत का बर्थडे है और जन की बात के फाउंडर एंड सीईओ प्रदीप भंडारी ने सुशांत सिंह राजपूत के बर्थडे पर कुछ अलग अंदाज़ में उनको याद किया। प्रदीप भंडारी ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु को 7 महीने बीत चुके हैं। सुशांत सिंह राजपूत एक ऐसा दोस्त जिससे मैं कभी मिला नहीं, लेकिन उसके न्याय की लड़ाई के लिए मैंने दिन-रात सड़कों पर पसीना बहाया और कहा की आगे भी पसीना बहाने को तैयार हूं। प्रदीप भंडारी ने कहा कि जितनी मेरी समझ है अगर आज सुशांत सिंह राजपूत जिंदा होते तो आज वह यह सोच रहे होते कि जो न्याय की लड़ाई है उसको आगे लड़नी है। वह आज अपने परिवार से वीडियो कॉल पर बात कर रहा होताा। देश के युवाओं को क्या करना है उसके बारे में सोचते। उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत सिर्फ एक ऐक्टर ही नहीं थे बल्कि वह इस देश के युवाओं से चाहते कि वह ऐसे आइडिया को लेकर आए जो देश के काम आए।

इसके साथ ही प्रदीप भंडारी ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत कोई अनपढ़ व्यक्ति नहीं थे। बल्कि वह पढ़े लिखे व्यक्ति थे और एस्ट्रोनॉट बनना चाहते थे। वह हम सब से यही चाहते कि सभी जिंदगी में कुछ बड़ा काम करें। एस्ट्रोनॉट बने और टेक्निकल इनोवेशन करें जो देश के काम आए। वह चाहते कि हम कि आप सभी एंटरप्रेन्योर बने और कुछ बड़ा करें। अगर सुशांत हमारे बीच होता तो वह आज सिर्फ सच्चाई चाहता।

Sombir Sharma
Sombir Sharmahttp://jankibaat.com
Sombir Sharma - Journalist

Must Read

Latest