आज सुशांत सिंह राजपूत का बर्थडे है और जन की बात के फाउंडर एंड सीईओ प्रदीप भंडारी ने सुशांत सिंह राजपूत के बर्थडे पर कुछ अलग अंदाज़ में उनको याद किया। प्रदीप भंडारी ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु को 7 महीने बीत चुके हैं। सुशांत सिंह राजपूत एक ऐसा दोस्त जिससे मैं कभी मिला नहीं, लेकिन उसके न्याय की लड़ाई के लिए मैंने दिन-रात सड़कों पर पसीना बहाया और कहा की आगे भी पसीना बहाने को तैयार हूं। प्रदीप भंडारी ने कहा कि जितनी मेरी समझ है अगर आज सुशांत सिंह राजपूत जिंदा होते तो आज वह यह सोच रहे होते कि जो न्याय की लड़ाई है उसको आगे लड़नी है। वह आज अपने परिवार से वीडियो कॉल पर बात कर रहा होताा। देश के युवाओं को क्या करना है उसके बारे में सोचते। उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत सिर्फ एक ऐक्टर ही नहीं थे बल्कि वह इस देश के युवाओं से चाहते कि वह ऐसे आइडिया को लेकर आए जो देश के काम आए।
अगर आज सुशांत हमारे बीच होते तो अपने जन्मदिन पर हमसे क्या कहते? #SushantDay pic.twitter.com/7KcMBLLfNW
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी) (@pradip103) January 21, 2021
इसके साथ ही प्रदीप भंडारी ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत कोई अनपढ़ व्यक्ति नहीं थे। बल्कि वह पढ़े लिखे व्यक्ति थे और एस्ट्रोनॉट बनना चाहते थे। वह हम सब से यही चाहते कि सभी जिंदगी में कुछ बड़ा काम करें। एस्ट्रोनॉट बने और टेक्निकल इनोवेशन करें जो देश के काम आए। वह चाहते कि हम कि आप सभी एंटरप्रेन्योर बने और कुछ बड़ा करें। अगर सुशांत हमारे बीच होता तो वह आज सिर्फ सच्चाई चाहता।