Voice Of The People

एम्स के डॉक्टर ने मुझे बोला था कि 200% गला घोंटा गया है।: विकास सिंह,सुशांत के परिवार के वकील

आज सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के 1 साल पूरे हो गए और लोग और सुशांत के चाहने वाले अभी भी सुशांत के लिए न्याय का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि मामले की जांच सीबीआई कर रही है और एम्स की स्पेशल फॉरेंसिक टीम यह तय करेगी कि यह मामला सुसाइड था या हत्या? हालांकि अभी तक एम्स की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन कुछ रिपोर्ट लीक हुई है जिसके आधार पर अब सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने भी बयान दिया है। आपको बता दे आज सुशांत की मृत्यु के 1 साल पूरे हो गए और सुशांत के चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर सुशांत के लिए एक बार फिर से न्याय की मुहिम को तेज किया। लगातार सुशांत के समर्थन में हैशटैग चलाए जा रहे हैं और सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों से भी सुशांत के समर्थन में और उनके न्याय के लिए आवाजें उठ रही हैं।

 

सुशांत की मृत्यु के 1 बरस पूरे होने पर सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील ने आज बेहद अहम बयान दिया और सीबीआई की कार्यशैली पर भी कुछ सवाल उठाएं। सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने अपने बयान में कहा कि ,” यह आश्चर्यजनक है कि सीबीआई कुछ नहीं कर पाई। सीबीआई को एफआईआर में नामजद लोगों से और और उनके आवास पर उपस्थित लोगों और विशेष रूप से सिद्धार्थ पिठानी को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी चाहिए थी।शुरू में सिद्धार्थ पिठानी ने परिवार का सहयोग किया लेकिन बाद में वह पूरी तरह से पलट गए जैसी ही उनका नाम आरोपियों की लिस्ट से बाहर हो गया। आज मैंने एम्स की कुछ रिपोर्टें भी सामने आती देखी है। एम्स के उसी प्रमुख ने मुझे व्यक्तिगत रूप से बताया था कि उन्होंने अभिनेता की तस्वीर से गला घोंटने का निशान देखा था और कहा था कि यह 200% गला घोंटना है। अब अचानक वो कह रहे हैं कि यह सुसाइड का मामला है।

 

 

 

SHARE

Must Read

Latest