Voice Of The People

सिद्धार्थ शुक्ला के देहांत के बाद प्रदीप भंडारी ने उठाए सिद्धार्थ के फैंस के सवाल। 

हर्षित शर्मा, जन की बात

बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का 40 की उम्र में हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया है. मुंबई के कूपर अस्पताल में इन्हें मृत घोषित किया गया। सिद्धार्थ के निधन की खबर की पुष्टि गुरुवार को सुबह 10 बजके 30 मिनट पर। सिद्धार्थ शुक्ला के देहांत की खबर आते ही उनके लाखो करोड़ो फैंस में दुख की लहर दौड़ गई। फैंस सिद्धार्थ के देहांत की खबर आते ही उसे सुशांत सिंह राजपूत की हत्या के मामले से जोड़ने लगे।सिद्धार्थ शुक्ला की पीआर टीम ने बयान जारी कर कहा- सिद्धार्थ के जाने से हम भी उतने ही सदमे में हैं, जितना आप सब. आप सभी से रिक्वेस्ट है कि आप इस कठिन समय के दौरान हमारे साथ खड़े रहें और सम्मान करें. सिद्धार्थ की पीआर टीम के रूप में हम विनम्रतापूर्वक मीडिया से विनती करते हैं कि वे सिद्धार्थ के परिवार और प्रियजनों को स्पेस दें. हम सभी दर्द में हैं. जैसे आप शॉक्ड हैं वैसे ही हम भी हैं. हम सभी जानते हैं कि सिद्धार्थ प्राइवेट पर्नस थे. तो प्लीज उनकी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करिए।

सिद्धार्थ के ट्रेनर जो की सिद्धार्थ के बेहद करीबी थे उन्होंने सिद्धार्थ के देहांत के बाद सिद्धार्थ के घर गए और उनकी माता को सांत्वना दी, सिद्धार्थ के ट्रेनर उनकी मां से को बात हुई वो मीडिया के साथ साझा की और बताया कि मैं सिद्धार्थ की मां के पास बैठा रहा. उन्होंने कहा कि वे विश्वास ही नहीं कर पा रही हैं। उनको लग रहा है कि पीछे से वो आएगा और कहेगा कि मां ये दो मुझे, मां वो करो मुझे। सिद्धार्थ की मां मुझसे कहने लगी, मेरा बेटा तुझसे बहुत अटैच था ना। दिन में कितनी बार बातें करते थे तुम लोग। ये बात सच है कि सिद्धार्थ सोने से पहले मुझे कॉल करता था और सुबह उठते ही मुझसे ही बात होती थी। भई मैं सोने जा रहा हूं कि सुबह उठा लेना मेरा कॉल. मां को लेकर मैं बहुत कंसर्न था। क्योंकि सिद्धार्थ मम्मी के सबसे ज्यादा करीब थे। जनता का मुक़दमा के आज के एपीसोड में प्रदीप भंडारी ने सिद्धार्थ की मौत से जुड़े सवाल पूछे जो उनके लाखो प्रसंशको ने उठाए हैं। प्रदीप ने आज के मुक़दमे में जनता का वकील होने के साथ साथ सिद्धार्थ के फैंस की आवाज बनने का कार्यभार भी पूरा किया। हालाकि प्रदीप ने सिद्धार्थ के सभी फैंस से कहा कि हमें अभी सिद्धार्थ की मौत को शक की निगाहों से ना देखकर पोस्ट पॉर्टम की रिपोर्ट के आने का इंतजार करना चाहिए। सिद्धार्थ का पोस्ट मॉर्टम कूपर अस्पताल में किया जा चुका है अब सभी को रिपोर्ट आने का इंतजार है। सिद्धार्थ के परिवार ने भी अभी किसी तरह की कोई अप्राकृतिक घटना के होने को नकारा है। इसपर आपके क्या विचार हैं आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

SHARE
Sombir Sharma
Sombir Sharmahttp://jankibaat.com
Sombir Sharma - Journalist

Must Read

Latest