Voice Of The People

एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी बने IAF चीफ ,दर्ज हैं कई उपलब्धियां

खुशी गुप्ता, जन की बात

भारतीय वायुसेना चीफ के पद पर गुरुवार को एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी काबिज हो गए। उन्होंने एयर चीफ मार्शल आर.के.एस. भदौरिया के रिटायर होने के बाद उनकी जगह ली। वीआर चौधरी ने IAF चीफ का पद संभालने के लिए कहा कि भारत की संप्रभुता और अखंडता की किसी भी कीमत पर रक्षा की जाएगी। नए वायुसेना प्रमुख ने कहा कि हमारी राष्ट्रीय संप्रभुता और अखंडता की रक्षा किसी भी कीमत पर सुनिश्चित की जाएगी।

एयर चीफ मार्शल चौधरी ने कहा कि मौजूदा साजोसमान के साथ नये शामिल किये गये प्लेटफॉर्म, हथियार और मशीनरी के समन्वय के जरिए संचालन क्षमता को बढ़ाना और संचालन की अवधारणा के साथ इसका तालमेल बैठाना एक प्राथमिकता वाला क्षेत्र रहेगा। वायुसेना कर्मियों को एक संक्षिप्त संबोधन में उन्होंने भविष्य की सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए नई टेकनॉलिजी हासिल करने, स्वदेशीकरण और इनोवेशन को बढ़ावा देने, साइबर सिक्योरिटी को मजबूत करने और नई ट्रेनिंग मेथड को अपनाने की जरूरत पर जोर दिया।

आपको यह भी बता दें कि एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन मेघदूत और ऑपरेशन सफेद सागर में अपनी सेवाएं दी थी। उन्होंने राफेल विमानों के बेड़े को अंबाला एयरबेस पर इंडक्ट कराया था। अपने करीब 38 साल के करियर के दौरान उन्होंने कई तरह के लड़ाकू और दूसरे विमानों से भी उड़ान भरी है।

SHARE
Sombir Sharma
Sombir Sharmahttp://jankibaat.com
Sombir Sharma - Journalist

Must Read

Latest