तोषी, जन की बात
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ हो रही हिंसा को लेकर अमेरिका स्थित हिंदू समूह ‘Hindu Pact’ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर उत्सव चक्रवर्ती ने कहा कि, ‘नोआखली में जिस तरह से हिंदुओं पर हमला किया जा रहा है वह देखना काफी भयानक है। 75 साल पहले नोआखली में 12 हजार से ज्यादा हिंदुओं को मारा गया था और तकरीबन 50 हजार से ज्यादा को जबरन धर्म पर बदलने के लिए मजबूर किया गया था। एक बार फिर बांग्लादेश में हिंदुओं को नफरत और भेदभाव का निशाना बनाया जा रहा है। सन 1940 में बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय की आबादी 28 फ़िसदी थी जो अब घटकर 9 फ़ीसदी पर आ गई है। ऐसी हिंसा यह साबित करती है कि हिंदू अब भी वहां खतरे में हैं।’
गौरतलब है कि भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में लगातार सांप्रदायिक हिंसा के मामले सामने आ रहे हैं। दुर्गा पूजा के दौरान एक अफवाह के चलते कोमिला हिंसा के बाद हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। अफवाह के बाद भड़की हिंसा में अब तक 6 लोग मारे जा चुके हैं। दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल में हुए हमले के बाद रविवार को रंगपुर के पीरगंज में हिंदुओं के घरों को आग लगाने का नया मामला सामने आया है। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार यह घटना पीरगंज के एक गांव रामनाथपुर यूनियन में माझीपाड़ा के जेलपोली में घटी है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उपद्रवियों ने 65 हिंदुओं के घरों को आग के हवाले कर दिया है। इसमें 20 से ज्यादा घर पूरी तरह से जल चुके हैं।
बता दें कि बांग्लादेश में हिंदुओं के घरों में आग लगाए जाने की वजह एक फर्जी पोस्ट बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट में एक शख्स ने फेसबुक पर आपत्तिजनक बातें लिखी थी जिसके बाद तनाव पैदा हो गया। उपद्रवियों ने उस शख्स के घर पर हमला बोल दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसको सुरक्षा प्रदान कर दी। लेकिन उपद्रवियों ने आसपास के घरों को आग के हवाले कर दिया। मोहम्मद सैदपुर इस्लाम जो कि ढाका ट्रिब्यून के अध्यक्ष हैं, बताते हैं कि उपद्रवी जमात-ए-इस्लामी और छात्र शाखा शिविर की स्थानीय इकाई के छात्र थे।
बता दें कि हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने कहा कि ‘जानबूझकर देश का माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। इन हमलों के पीछे एक सोची समझी साजिश है। दोषियों की जांच की जा रही है और दोषियों को सजा दी जाएगी। वहीं इस मामले में प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अराजक तत्व को चेतावनी देते हुए कहा है कि ‘जो कोई भी इस हमले में शामिल होगा उन्हें बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह किसी भी धर्म का हो।’