Voice Of The People

‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का शरद पवार को जवाब: प्रदीप भंडारी करेंगे जनता का मुकदमा

जन की बात के संस्थापक और जनता का मुकदमा शो के होस्ट प्रदीप भंडारी आज रात 8:00 बजे इंडिया न्यूज़ पर अपने शो जनता का मुकदमा पर द कश्मीर फाइल्स को लेकर शरद पवार के बयान पर करेंगे बहस. दरअसल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर फिल्म ”द कश्मीर फाइल्स” के जरिए दुष्प्रचार फैलाने का आरोप लगाया है। शरद पवार ने यह भी कहा है कि फिल्म ”द कश्मीर फाइल्स” जैसी फिल्म को स्क्रीनिंग के लिए मंजूरी नहीं दी जानी चाहिए थी।

विवेक अग्निहोत्री ने शरद पवार के बयान पर हैरानी जताई

वही द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म को लेकर दिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बयान पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि एक अनुभवी राजनेता के साथ ऐसा क्या हो गया। अग्निहोत्री ने कहा, “वह और उनकी पत्नी एक्ट्रेस पल्लवी जोशी कुछ दिनों पहले शरद पवार और उनकी पत्नी से फ्लाइट में मिले थे, जहां उन्हें पवार दंपति ने बधाई और आशीर्वाद दिया। मुझे नहीं पता कि मीडिया के सामने उनके साथ क्या हुआ। घोर पाखंड के बावजूद मैं उनका सम्मान करता हूं।”

पवार ने ट्वीट कर कहा- कश्मीरी पंडितों के समाधान की जगह राजनैतिक फायदा

पवार ने ट्वीट करके कहा था कि आज देश में नफरत और झूठ की राजनीति के दौर में युवाओं का एकजुट होना बहुत जरूरी है। कश्मीरी पंडितों के समाधान की जगह राजनैतिक फायदा खोजने वाले लोगों से और सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करने वाली सरकार से युवाशक्ति ही सच्चाई और एकता के दम पर मुकाबला कर सकती है।

शरद पवार के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अग्निहोत्री बोले- ईश्वर आपको सदबुद्धि दे

शरद पवार के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “माननीय शरद पवार जी, भारत जैसे गरीब राष्ट्र में आपके हिसाब से एक राजनेता के पास अपनी काबिलियत से कमायी, ज्यादा से ज्यादा कितनी संपत्ति होनी चाहिए? भारत में इतनी गरीबी क्यों है, यह आपसे बेहतर कौन जनता है। ईश्वर आपको लम्बी आयु दे, सदबुद्धि दे।”

SHARE

Must Read

Latest