जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया है. आतंकियों ने 24 मई की रात कश्मीर के बडगाम जिले के चादूरा इलाके में टीवी आर्टिस्ट अमरीन भट की गोली मारकर हत्या कर दी. आतंकियों की गोलीबारी में उनका भतीजा भी घायल हो गया. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी अमरीन भट्ट की मौत पर शोक जताया और महिलाओं पर हमले की कड़ी निंदा की.
लश्कर-ए-तैयबा का हत्या में हाथ
एएनआई के मुताबिक दो नकाबपोश लोग अमरीन के घर बाहर आकर उन्हें आवाज देकर बुलाने लगे. जब अमरीन घर से बाहर निकलीं तो उन्हें गोली मारी दी. अमरीन को गोली लगते ही तुरंत ही नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि घटना में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी शामिल हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस तलाशी अभियान चला रही है. मामला दर्ज कर लिया गया है.
Jammu & Kashmir | Two people came to her house to call her for a shoot. When she stepped outside the house they killed her. What harm had she caused to anyone?: Zubair Ahmed, brother-in-law of TV artist Amreen Bhat who was killed by terrorists in Budgam yesterday pic.twitter.com/wYlRcs1fvC
— ANI (@ANI) May 26, 2022
कौन थीं अमरीन भट्ट
अमरीन भट कश्मीर की जानी पहचानी टीवी कलाकार थीं. अदाकारी के साथ साथ लोग उन्हें गायिका के रूप में भी जानते थे. अमरीन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती रहती हैं. अमरीन भट्ट टिक-टॉक पर भी काफी मशहूर थीं.