महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान के बीच पिछले 6 दिनों से कई खबरें सामने आ रही है. इसी बीच शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने रविवार को पार्टी नेतृत्व पर निशाना साधते हुए आश्चर्य जताया कि बाल ठाकरे की पार्टी उस दाऊद इब्राहिम के साथ सीधे संबंध रखने वाले लोगों का समर्थन कैसे कर सकती है? जो कई बम विस्फोट करके निर्दोष मुंबईकरों को मारने के लिए जिम्मेदार है.
शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने ट्वीट करते हुए लिखा: "अगर हिंदुत्व की विचारधारा का पालन करने के लिए हमें मरना भी पड़े, तो हम इसे अपनी नियति मानेंगे।" pic.twitter.com/0z0atSAnna
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2022
शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर लिखा, “हिंदू हृदय सम्राट वंदनिया बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना कैसे उसका समर्थन कर सकती है, जिनका दाऊद से सीधा संबंध है और जिन्होंने मुंबई बम विस्फोट करके निर्दोष मुंबईकरों को मार डाला? इसके विरोध में उठाया गया हमारा कदम है. इससे बेहतर मर जाना ही अच्छा है. अगर हिंदुत्व की विचारधारा का पालन करने के लिए हमें मरना भी पड़े, तो हम इसे अपनी नियति मानेंगे.”