Voice Of The People

पाकिस्तानी एजेंसी ISPR ने रची थी अर्शदीप को खालिस्तानी बताने की साजिश

क्रिकेटर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के मैच के बाद से सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. उनके खिलाफ हो रही साजिश का अब भंडाफोड़ हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, क्रिकेटर अर्शदीप सिंह को लेकर पाकिस्तानी साजिश का खुलासा हुआ है. पता चला है कि पाकिस्तान की ISPR की तरफ से यह साजिश रची गई..

दुबई में चल रहे एशिया कप टूर्नामेंट में कल रविवार को सुपर-4 का पहला मुकाबला था। मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच था। मैच के दौरान फील्डिंग में भारतीय पेसर अर्शदीप सिंह से पाकिस्तानी खिलाडी आसिफ अली का कैच छूट गया था।

अर्शदीप के विकिपीडिआ पेज को किया एडिट 

इस हार के बाद कुछ लोगों ने भारतीय क्रकेट टीम के गेंदबाज अर्शदीप सिंह के विकिपीडिया पेज को एडिट कर उनके संबंध ‘खालिस्तान’ के साथ जोड़ दिए। इस मामले के बाद सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है। मंत्रालय ने अर्शदीप के पेज को खालिस्‍तान से जोड़े जाने और उस कंटेंट के पब्लिकली रिफलेक्‍ट होने को लेकर स्पष्टीकरण के लिए भारत में विकिपीडिया के अधिकारियों को समन जारी किया है।

Sombir Sharma
Sombir Sharmahttp://jankibaat.com
Sombir Sharma - Journalist

Must Read

Latest