दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के ढाई साल बाद एक बार फिर इस केस में सनसनीखेज तथ्य सामने आ रहे हैं। कल कूपर हॉस्पिटल के कर्मचारी रूप कुमार शाह के सनसनीखेज खुलासा के बाद आज सुशांत की बहन प्रियंका सिंह ने प्रदीप भंडारी के शो पर कई और खुलासे किए।
प्रदीप भंडारी के साथ एक्सक्लूजिव इंटरव्यू में सुशांत की बहन प्रियंका ने कहा की, 9 जून की सुबह हर न्यूज़पेपर में खबर आ जाती है कि सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालिया ने आत्महत्या कर ली। सुशांत पर पहले भी बहुत ब्लाइंड आर्टिकल्स लिखे गए लेकिन सुशांत को उन आर्टिकल्स से कोई फर्क नहीं पड़ता था पर विशेष रूप से इस न्यूज से सुशांत को बहुत फर्क पड़ सुशांत ये खबर सुनते ही बेहोश हो गए उस समय वहा नीतू दी भी मौजूद थी उन्हे भी यकीन नहीं हुआ। उसके बाद उठते ही सुशांत ने पहली बात ये कही कि मैं अब प्रेस कॉन्फ्रेंस करना चाहता हूं। सुशांत ने उसी दिन ये बात भी कही की ये लोग मुझे नहीं छोड़ेंगे, जिसके बादमुझे अनुमानत लग गया था जरूर कुछ बात है क्योंकि सुशांत इस खबर को सुनकर काफी आहत को गए थे क्योंकि दिशा सालियान सुशांत की मैनेजर नहीं थी, श्रुति मोदी सुशांत सिंह की मैनेजर थी। सुशांत ने उस वक्त भी ये कहा था की वो दिशा से सिर्फ एक बार मिले है लेकिन फिर भी सुशांत के नाम के साथ ही ये खबर क्यों लिखी गई किसने मीडिया को ये लिखने को कहा और कौन जनता था की दिशा सुशांत की मैनेजर है?
प्रियंका ने आगे कहा की, मेरी बड़ी बहन नीतू वहा मोजूब थी उस वक्त सुशांत के साथ। मैं और मेरे पति नीतू दी से फोन पर लगातार बात कर रहे थे। दिशा सालियान की मौत की खबर के बाद जब अखबारों में ये छपने लगा की सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर ने आत्महत्या कर ली। तभी हमारे जहन में ये बात आ गुई थी जरूर कुछ बड़ी बात है।
On 9th morning, Sushant said ' These guys won't spare me too' –
Watch Sushant Singh Rajput's sister Priyanka Singh's damning revelations about her conversation with #SSR before his death. #JusticeForSushantSinghRajput @withoutthemind @pradip103 #SushantSinghRajput𓃵 pic.twitter.com/Od11eQX3fv
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) December 27, 2022
इस लिए हम प्लान कर रहे थे की सोमवार तक सुशांत को दिल्ली बुलाया जाए, हमने सुशांत से पूछा था की आप कैसे आना पसंद करेंगे फ्लाइट से या खुद गाड़ी चला कर क्योंकि उस वक्त कोरोनो चल रहा था। लेकिन जो 14 जून को खबर आई उससे हम सब अचंभित है।
जब हमनें एफआईआर दर्ज की और ये केस सीबीआई को सौंप दिया गया, इन्वेस्टिगेशन शुरू हुई और सबसे पहले परिवार वालो का ही बयान लिया गया हमने एक-एक बात सबूतों के साथ सीबीआई के सामने रखी। और सारे सबूत सीबीआई के सामने साझा किए। सीबीआई के सामने भी मेरा सबसे पहला बयान ये था की सुशांत केस में यह सब एक साजिश के तहत हुआ है और आप इस केस को इसी तरह देखे। 2 साल पहले जो हुआ और आज जो हो रहा है उसमे एक बहुत बड़ा कनेक्शन हैं।