एक दिन पहले कूपर हॉस्पिटल के कर्मचारी रूपकुमार शाह के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बड़े खुलासे के बाद आज फिर उन्होंने प्रदीप भंडारी के शो पर कई और बड़े खुलासे किये, जिसमे सबसे बड़ा और अहम् खुलासा ये है की उन्होंने बताया की जब सुशांत को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया तो उसकी एक आँख बुरी तरह से घायल थी, वो ऐसी लग रही थी जैसे शुशांत को किसी फाइटर ने मारा है.
कूपर हॉस्पिटा के कर्मचारी और सुशांत सिंह राजपूत के पोस्टमार्टम टीम में शामिल रूपकुमार शाह ने आज प्रदीप भंडारी के साथ बातचीत में कई और बड़े खुलासे किये, उन्होंने ने इंडिया न्यूज़ पर प्रदीप भंडारी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया की ‘मुझे सुशांत की बॉडी देखते ही शंका हुई की ये सुसाइड नहीं है, लेकिन जब मैंने अपने सीनियर्स से बात की तो उन्होंने बोलै तुम तुम्हारा काम करो, हम हमारा काम करेंगे, कयोंकि जब कोई फांसी लगता है तो वो नीचे से ऊपर की और मार्किंग आता है और एक ही मार्किंग आती है और उसकी मोटाई भी काम दिखती है’
आगे शाह ने बताया की ‘सुशांत का पोस्टमार्टम रात में चालू हुआ था लेकिन उसकी कोई विडिओग्राफी या फोटोग्राफी नहीं हुई थी, उस वक़्त हमारे इंचार्ज और चार पांच डॉक्टर्स की टीम थी जिन्होंने पीपीई किट डाली हुई थी, लेकिन किसी ने भी पोस्टमार्टम की फोटोग्राफी करने की पहल नहीं की. सुशांत की बॉडी में हाथ, पैर और पीठ पर चोट के निशान थे, सुशांत के सीधे हाथ पर फैक्चर के निशान भी थे’
इसके अलावा रूप कुमार ने बताया की सुशांत की एक आँख पर भी गंभीर चोंट के निशान थे, वो चोंट ऐसी थी जैसे किसी फाइटर ने उसे मारा हो, अगर इसकी फोटो ली गयी हो तो उसमे देखने पर साफ़ हो जायेगा की कहाँ कहाँ चोंट थी सुशांत के शरीर पर. सुशांत के गले पर जो निशान थे वो फांसी लगाने के नहीं थे, बल्कि वो निशान ऐसे लग रहे थे जैसे किसी ने उसका गाला दबाया हो.