Voice Of The People

तहरीक-ए-तालिबान आतंकी संगठन ने कराची पुलिस हेडक्वार्टर पर किया था हमला

पकिस्तान के कराची पुलिस मुख्यालय पर हमला करने वाले तहरीक-ए-तालिबान के पांच आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया और पुलिस मुख्यालय पर फिर से नियंत्रण कर लिया गया है। पांच मंजिला इमारत को फिर से नियंत्रण में लेने के लिए लगभग चार घंटे तक चला अभियान शुक्रवार रात करीब 10 बजकर 50 मिनट पर समाप्त हो गया, TTP आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई भारी गोलीबारी में दो पुलिस कांस्टेबल, एक रेंजर्स कर्मी और एक आम नागरिक सहित चार अन्य लोगों की भी मौत हो चुकी है।

विशेष सूत्रों की माने तो अभियान के दौरान पांच आतंकवादी मारे गए हैं, तीन आतंकवादी गोलीबारी के दौरान मारे गए जबकि दो ने खुद को बम विस्फोट करके उड़ा लिया था, जिससे इमारत के एक मंजिल को भी नुकसान पहुंचा है।

कराची पुलिस मुख्यालय पर नियंत्रण करने के बाद अब तलाशी अभियान चलाया जा रहा है जिसके बाद स्थिति स्पष्ट होगी । ” उन्होंने कहा, ‘‘पहचान की प्रक्रिया अब भी जारी है, हम यह बता सकें कि वास्तव में कितने आतंकवादियों ने इमारत पर हमला किया, इसमें कुछ समय लगेगा.” सीनियर पुलिस अधिकारी इरफान बलूच ने कहा कि उन्हें दो कार मिलीं जिनके दरवाजे खुले हुए थे, एक कार इमारत के पीछे के प्रवेश द्वार पर और दूसरी सामने की तरफ थी जिसमें शुक्रवार शाम करीब सात बजकर

10- 12 मिनट पर आतंकवादी आए थे

पकिस्तान के मीडिया के मुताबिक, तालिबान द्वारा किए गए इस हमले में एक पुलिस अधिकारी समेत चार लोग मारे गए हैं,जबकि पाक रेंजर्स समेत 18 लोग घायल हुए हैं। सिंध की प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता मुर्तजा वहाब ने बताया कि पुलिस मुख्यालय में घुसे आतंकियों का सफाया कर दिया गया है।

आतंकवादियों ने शुक्रवार शाम 7:10 बजे हमला किया और रात लगभग 10:46 बजे तक पांच मंजिला इमारत को खाली करा लिया गया। कराची पुलिस कार्यालय (केपीओ) पर हमले के बाद पाक रेंजर्स और पुलिस टीमों ने आतंकवादियों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया। पाक रेंजर्स के प्रवक्ता ने कहा कि आतंकी हमले के बाद अर्धसैनिक बलों के त्वरित प्रतिक्रिया बल (क्यूआरएफ) ने केपीओ भवन को घेर लिया और अपनी स्थिति संभाल ली। पुलिस मुख्यालय को आतंकियों से मुक्त कराने के लिए रेंजर्स और पुलिस ने मिलकर ऑपरेशन को अंजाम दिया।

SHARE
Chandan Kumar Pandey
Chandan Kumar Pandeyhttp://jankibaat.com
Chandan Pandey has 5 year+ experience in journalism field. Visit his twitter account @Realchandan21

Must Read

Latest