मेघालय और नगालैंड में आज चुनाव संपन्न हुए। 2 तारीख को नतीजे आएंगे। वहीं जन की बात के संस्थापक प्रदीप भंडारी ने त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय के एग्जिट पोल को इंडिया न्यूज़ पर प्रस्तुत किया। मेघालय में जन की बात के पोल के अनुसार किसी भी पार्टी को बहुमत मिलने के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं।
प्रदीप भंडारी ने जो जन की बात का एग्जिट पोल प्रस्तुत किया, उसके अनुसार मेघालय में एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है। एनपीपी को 11 से 16 सीटें मिल सकती हैं जबकि टीएमसी को 9 से 14 सीटें हासिल हो सकती हैं। वहीं यूडीपी को 10 से 14 सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावा कांग्रेस को 6 से 11, बीजेपी को 3 से 7, पीडीएफ को दो से चार और अन्य को 3 से 8 सीटें मिल सकती है।
वहीं अगर वोट शेयर की बात करें तो टीएमसी को 17 से 22 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है। जबकि यूडीपी को 16 से 20 फ़ीसदी वोट शेयर हासिल हो सकता है। एनपीपी को 17 से 21 फीसदी, बीजेपी को 9 से 13 फीसदी, कांग्रेस को 12 से 15 फ़ीसदी, पीडीएफ को 4 से 9 फीसदी और अन्य को 10 से 15 फीसदी वोट मिल सकता है।
As per Jan Ki Baat Exit Poll on Tripura, Meghalaya, Nagaland, BJP alliance could return to power in Tripura, BJP- NDPP in Nagaland, & Hung house in Meghalaya. Detailed findings here 1/5#JanKiBaatExitPoll pic.twitter.com/Kjs3dRHU5o
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) February 27, 2023
इन आंकड़ों से साफ है कि मेघालय में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने जा रहा है।