राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद आज दोपहर 1 उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि मैंने केवल पीएम मोदी और गौतम अडानी के बीच रिश्ते पर सवाल उठाए थे। मोदी मुझसे डरे हुए हैं। राहुल गांधी से पत्रकार सवाल पूछ रहे थे।
इसी दौरान वहां मौजूद एक पत्रकार ने पूछ लिया कि बीजेपी कह रही है कि आपने ओबीसी समाज का अपमान किया है, इस पर आपका क्या कहना है? पत्रकार के सवाल पर राहुल गांधी भड़क गए और उन्होंने पूछा कि आपने तीन बार अटेम्प्ट किया और और आप बीजेपी के लिए डायरेक्टली क्यों काम कर रहे हो? अगर आपको बीजेपी के लिए काम करना है तो थोड़ा घूम के आओ और घुमा फिरा कर सवाल पूछो। आप अपने सीने पर बीजेपी का झंडा लगाकर आओ, फिर सवाल पूछो।
पूरे वायरल वीडियो से साफ पता चलता है कि पत्रकार ने केवल राहुल गांधी से बीजेपी के आरोपों पर उनका पक्ष जानना चाहा था, जिस पर राहुल गांधी भड़क गए।