जेडीएस नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कल शुक्रवार को कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की, और कर्नाटका चुनाव में प्रचार के लिए बात की. कुमारस्वामी ने ममता बनर्जी से उनके कोलकाता स्थित आवास पर मुलाकात की.
इस मुलाकात को लेकर कुमारस्वामी ने ट्वीट करते हुए बताया, ‘कोलकाता में पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की और बातचीत की. इससे पहले दिन में उन्होंने गर्मजोशी से स्वागत किया. हमने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव, पंच रत्न यात्रा की सफलता और राष्ट्रीय राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा की.’
जेडीएस के लिए चुनाव प्रचार करेंगी ममता बनर्जी
कर्नाटक के पूर्व सीएम ने कहा कि तृणमूल सुप्रीमो ने राष्ट्रीय राजनीति में जेडीएस के साथ मिलकर काम करने के बारे में चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रीय स्तर पर अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस और जेडीएस दोनों के साथ काम मिलकर करने की जररूत पर चर्चा करने के अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जनता दल सेक्युलर के लिए प्रचार करने कर्नाटक आएंगी.’
Honourable West Bengal Chief Minister said that she will visit Karnataka to campaign for @JanataDal_S besides discussing the need for both @AITCofficial & JDS to work together at the national level.3/3 pic.twitter.com/mJIgDjlqlX
— ಹೆಚ್.ಡಿ.ಕುಮಾರಸ್ವಾಮಿ | H.D.Kumaraswamy (@hd_kumaraswamy) March 24, 2023
वहीं टीएमसी नेताओं के अनुसार, गैर-भाजपा और गैर-कांग्रेसी नेताओं के साथ बैठक क्षेत्रीय शक्तियों के साथ विपक्षी एकता को मजबूत करने के पार्टी के प्रयासों का हिस्सा है.
तीसरे मोर्चे की कवायद में जुटीं ममता बनर्जी
कर्नाटक में अब से कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. वर्ष 2024 के आगामी लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ एकजुट विपक्षी गठबंधन बनाने के लिए कई विपक्षी दलों के नेताओं के प्रयासों के बीच दोनों नेताओं के बीच बैठक काफी महत्व रखती है.
यहां यह भी ध्यान देने वाली बात है कि कुमारस्वामी के साथ ममता बनर्जी की मुलाकात पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री द्वारा गुरुवार को भुवनेश्वर में अपने ओडिशा समकक्ष नवीन पटनायक से मुलाकात के एक दिन बाद हुई है. तृणमूल कांग्रेस के मुताबिक, पटनायक के साथ बैठक के दौरान ममता ने भारत के संघीय ढांचे को मजबूत करने और सरकार के सभी स्तरों पर जवाबदेही सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया.
राहुल गांधी की अयोग्यता पर भी बोले कुमारस्वामी
इस बीच, विपक्षी नेताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को संसद सदस्यता से अयोग्य करार दिए जाने की निंदा की. कुमारस्वामी ने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा, ‘यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है, क्योंकि हर कोई जानता है कि केंद्र सरकार कैसा व्यवहार कर रही है.’
वहीं ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी के नए भारत में विपक्षी नेता बीजेपी का मुख्य निशाना बन गए हैं! आपराधिक पृष्ठभूमि वाले भाजपा नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाता है और विपक्षी नेताओं को उनके भाषणों के लिए अयोग्य घोषित किया जाता है. आज, हमने अपने संवैधानिक लोकतंत्र का एक नया निम्न स्तर देखा है.’
In PM Modi’s New India, Opposition leaders have become the prime target of BJP!
While BJP leaders with criminal antecedents are inducted into the cabinet, Opposition leaders are disqualified for their speeches.
Today, we have witnessed a new low for our constitutional democracy
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) March 24, 2023