राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, मेरा नाम सावरकर नहीं, राहुल गांधी है, और गांधी काफी माफी नहीं मांगते।संसद सदस्यता रद्द होने के बाद शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पीएम को लगता है कि मुझे डरा कर, जेल में डालकर, मार-पीटकर, सद्स्यता खत्म करवाकर चुप करा देगें तो वो गलतफहमी में हैं, उन्होने कहा पपीएम डर गए हैं, उन्होंने विपक्ष को सबसे बड़ा हथियार दे दिया है, मुझे इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता, बीजेपी के माफी मांगने के मांग पर राहुल गांधी ने कहा, “मेरा नाम सावरकर नहीं है. मैं गांधी हूं , गांधी कभी माफ़ी नहीं मांगते” ।
मैं भारत के लोकतंत्र के लिए लड़ रहा हूं और लड़ता रहूंगा, मैंने कई बार बोला है कि भारत में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है और यही सत्य है, मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मैं संसद के अंदर रहूं या बाहर रहूं, मुझे अपनी तपस्या करनी है, मैं उसे करके दिखाऊंगा ।