प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के हीरक जयंती समारोह का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा कि न्याय के ब्रान्ड रूप में सीबीआई लोगों की जुबान पर है। पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकार में खूब भ्रष्टाचार था लेकिन अब उसपर लगाम लगा है। उन्होंने सीबीआई के हीरक जयंती दिवस पर सबको बधाई दी।
पीएम मोदी ने कार्यक्रम में कहा, “60 साल का सफर सीबीआई ने पूरा किया है। 6 दशक का सफर सीबीआई का बहुत ही उपलब्धि से भरा है। सीबीआई ने अपने काम और कौशल से सामान्य जन को विश्वास दिया है। आज नए कार्यालयों का शुभारंभ CBI को कार्य करने में और सहायता प्रदान करेगा।”
https://twitter.com/narendramodi/status/1642785824197541888?t=qaZmoOqMO76RP41ApirSbw&s=19
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि CBI की जांच की मांग के लिए तो आंदोलन तक किए जाते हैं, लोग कहते हैं कि मामले को CBI को दे दें। उन्होंने कहा कि न्याय, इंसाफ के ब्रैंड के तौर CBI का नाम सबकी जुबान पर है। जिन्होंने भी CBI में योगदान दिया वे बधाई के पात्र हैं।