केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा कि भारतीय मीडिया काफी मजबूत है और दुनियाभर में विमर्श तय करने की क्षमता रखता है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ विदेशी मीडिया घरानों ने कोविड-19 महामारी के दौरान भारत के बारे में ‘‘झूठी’’ खबरें फैलाईं और देश की छवि खराब करने का यह एजेंडा न केवल देश के बाहर से चलाया जा रहा था, बल्कि कई भारतीय नेताओं ने उस अवसर का अपने स्वार्थ के लिए इस्तेमाल किया।
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार की ओर से, मैं आश्वस्त कर सकता हूं कि भारतीय मीडिया पहले भी स्वतंत्र था, आज भी स्वतंत्र है और भविष्य में भी रहेगा।” उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन एक सवाल उठता है कुछ राजनीतिक दल अपने बजट का एक बड़ा हिस्सा लोगों के विकास और कल्याण में लगाने के बजाय अपने स्वयं के कल्याण और गुणगान के लिए उपयोग करते हैं।
उन्होंने कहा, ”प्रयास किया बहुत सारे लोगों ने 2001 से लेकर 2023 तक, नरेंद्र मोदी जी सीधा जीता-जागता उदाहरण हैं, उनके मुख्यमंत्री बनने से लेकर उनके प्रधानमंत्री बनने के नौ साल पूरे होने तक भी एक बड़ा वर्ग है जो एक तरफ चलने का काम करता है लेकिन वो जितनी बार दुष्प्रचार में लगते हैं, मोदी जी उतने ही मजबूत होकर उससे बाहर निकलते हैं.” ।