भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया पर निशाना साधा। उन्होंने उनके कार्यकाल को “कर्नाटक के इतिहास में सबसे भ्रष्ट, अविवेकपूर्ण और हिंदू-घृणित सरकार” करार दिया।
बीएल संतोष का बयान सिद्धारमैया के उस बयान के बाद आया जिसमें दावा किया गया था कि राज्य में कांग्रेस एक अच्छे बहुमत के साथ सत्ता हासिल करेगी।
He headed one of the most corrupt , indecisive & Hindu hating Govt in the history of Karnataka . Public are still aware of those dark days & then some months of coalition drama . Voters have made up their mind for a decisive mandate to @BJP4Karnataka https://t.co/AFaHWQRqPu
— B L Santhosh (@blsanthosh) April 4, 2023
बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ने ट्विटर पर लिखा, “उन्होंने (सिद्धारमैया) कर्नाटक के इतिहास में सबसे भ्रष्ट, अविवेकी और हिंदू-घृणित सरकार का नेतृत्व किया। जनता अभी भी उन काले दिनों और फिर कुछ महीनों के गठबंधन नाटक के बारे में जानती है। मतदाता ने बीजेपी को निर्णायक जनादेश देने का मन बना लिया है।”