Voice Of The People

शरद पवार का इंटरव्यू शेयर कर अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले- एक एक कर उनके सहयोगी ही उन्हें नकार रहे

राहुल गांधी उद्योगपति गौतम अडानी पर लगातार निशाना साधते रहते हैं और उनके खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी बोलते रहते हैं। वहीं एक-एक कर राहुल गांधी के विचारों से उनके सहयोगी भी नहीं सहमत हैं। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे लगता है गौतम अडानी को टारगेट किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अडानी समूह के खिलाफ जेपीसी की मांग अप्रासंगिक है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने खुद ही कमेटी का गठन कर दिया है।

इसी मुद्दे को लेकर बीजेपी के आयटी सेल हेड अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है और कहा है कि पहले उद्धव ठाकरे ने सावरकर पर राहुल गांधी को आईना दिखाया और अब शरद पवार ने अदानी मुद्दे पर बयान दिया है अमित मालवीय ने ट्वीट कर लिखा, “एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस को बस के नीचे फेंक दिया। सुप्रीम कोर्ट द्वारा अडानी मामले की जांच के लिए एक समिति की घोषणा के बाद उन्होंने कहा कि जेपीसी की मांग अप्रासंगिक है। कांग्रेस के सहयोगी दलों ने एक-एक कर राहुल गांधी के उन्मादी विचारों को नकारा है।”

अमित मालवीय ने कांग्रेस पर निशाना साधा। बता दें कि शरद पवार ने अपने इंटरव्यू में गौतम अडानी का बचाव किया है। उन्होंने कहा है कि उद्योगपतियों के खिलाफ बोलने से पहले सोचना चाहिए क्योंकि इनका देश की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान है।

SHARE

Must Read

Latest