Voice Of The People

अडानी समूह पर शरद पवार के दिए बयान को कांग्रेस ने बताया निजी, जयराम रमेश ने कही ये बड़ी बात

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने गौतम अडानी को लेकर एक बयान दिया और इस बयान में उन्होंने उनका बचाव किया। शरद पवार ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने अडानी समूह के खिलाफ जांच के लिए समिति का गठन कर दिया है, तब जेपीसी की मांग अप्रासंगिक है। वहीं उन्होंने गौतम अडानी समूह का बचाव भी किया और कहा कि ऐसा लगता है उन्हें टारगेट किया जा रहा है। शरद पवार के बयान के बाद कांग्रेस खेमे में खलबली मची और इस पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया आई है।

शरद पवार के बयान पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि ये उनके अपने निजी विचार हैं। उन्होंने कहा कि समान विचारधारा वाले 19 विपक्षी दल मानते हैं कि प्रधानमंत्री से जुड़ा अडानी समूह का मुद्दा वास्तविक और बहुत गंभीर है।

शरद पवार ने बयान में कहा था, “ऐसा लगता है जैसे हिडनबर्ग की रिपोर्ट में अडानी समूह को निशाना बनाने की कोशिश की गई है। किसी ने कोई बयान दिया और इससे देश में हंगामा मच गया। इस तरह के पैंतरे राजनीतिक पार्टियां पहले भी आजमाते रही हैं। वो बात अलग है कि इस बार इस मुद्दे को जरूरत से ज्यादा महत्व दिया गया। दरअसल, यह सोचने की जरूरत थी कि किसने यह मुद्दा उठाया है?”

SHARE

Must Read

Latest