Voice Of The People

PM Modi Telangana Visit: पीएम मोदी ने CM KCR से राज्य के विकास में बाधा न डालने की अपील की, बोले- लोगों को तुष्टिकरण से लड़ना होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार (8 अप्रैल) को तेलंगाना दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने तेलंगाना की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया। उसके बाद वहां पर उन्होंने संबोधित करते हुए राज्य सरकार और सीएम के चंद्रशेखर राव पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना के लोगों को तुष्टीकरण, परिवारवाद और भ्रष्टाचार से लड़ना ही होगा।

पीएम मोदी ने राज्य सरकार और सीएम केसीआर पर निशाना साधते हुए कहा, “मैं राज्य सरकार से अपील करता हूं कि वह तेलंगाना के लोगों के लिए बनाई जा रही विकास योजनाओं के कार्यान्वयन में बाधा उत्पन्न न करे। परिवारवाद और भ्रष्टाचार अलग नहीं है। जहां परिवारवाद होता है, वहीं ‘भ्रष्टाचार’ पनपता है। परिवारवाद को बढ़ावा देने वाले मुट्ठी भर लोग इस बात की संभावना तलाश रहे हैं कि वे तेलंगाना के लोगों के लिए शुरू की गई परियोजनाओं से कैसे लाभ हासिल कर सकते हैं।”

पीएम मोदी ने आगे कहा, “हमने देशभर में डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था बढ़ाई है लेकिन ऐसा पहले क्यों नहीं हुआ? ऐसा इसलिए नहीं हुआ क्योंकि परिवारवादी ताकतें व्यवस्था पर, सिस्टम पर से अपना कंट्रोल नहीं छोड़ना चाहती थी। किस लाभार्थी को क्या लाभ मिले, कितना मिले ये नियंत्रण ये ताकतें अपने पास ही रखना चाहती थी।”

Must Read

Latest