महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर दिल्ली कांस्टीट्यूशनल क्लब में आयोजित कार्यक्रम में मुंबई बीजेपी अध्यक्ष और बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा आज से 200 साल पहले महात्मा ज्योतिबा फुले ने जेंडर इक्वालिटी की आवाज उठाई थी। उन्होंने कहा महात्मा फुले की ये महान सोच उस समय थी जिस वक्त भारत में संविधान का पता भी नहीं था।
आशीष शेलार ने कहा, “महात्मा ज्योतिबा फुले ने कहा था मैं अगर पैसा कमा सकता हूं तो जेंडर की वजह से महिला को क्यों नहीं कमा सकतीं ? उसे भी अधिकार होना चाहिए। उन्होंने कहा मुंबई में BMC की जो बिल्डिंग पत्थरों से बनाई गई है वो महात्मा ज्योतिबा फुले जी की कंपनी ने बनाई थी। हर काम में वो क्वालिटी पर फोकस करते थे।”
वहीं गुरु प्रकाश पासवान, राष्ट्रीय प्रवक्ता बीजेपी ने कहा आजादी के अमृत महोत्सव के माध्यम से महात्मा ज्योतीबा फूले को सम्मान देने का काम पिछले कुछ वर्षों में हुआ है। ज्योतिबा फुले जी के व्यक्तित्व के बारे में जितनी चर्चा की जाए कम होगी। ज्योतिबा फुले जी आज जहां से भी देख रहे होंगे, उन्हें लगता होगा कि उनका सपना साकार हो रहा है क्योंकि आज पिछड़े समाज की बेटी देश के सर्वोच्च पद पर बैठी है। मुद्रा योजना में 40 करोड़ लोगों को लोन दिए गए जिसमे से 25% महिलाओं को दिया गया। इसमें से ज्यादातर एससी और एसटी समाज की महिलाएं हैं।