बीजेपी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 189 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। लिस्ट जारी करने के पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर एक अहम बैठक हुई, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष भी शामिल हुए। इस बैठक के बाद धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लिस्ट जारी की। बीजेपी की लिस्ट में कई बड़े नाम है। वहीं बीजेपी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ बड़े और प्रभावशाली चेहरों को मैदान में उतारा है।
इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छाप नजर आ रही है। सूत्रों के अनुसार उन्होंने एक लिस्ट रिजेक्ट कर दी थी और कहा था कि नए लोगों को मौका दीजिए। इसके बाद नई लिस्ट आई और तब अप्रूवल मिला। बीजेपी ने 189 में से 52 नए उम्मीदवारों को उतारा है।
बीजेपी की 189 उम्मीदवारों की सूची में 32 उम्मीदवार ओबीसी समाज से, 30 एससी और 16 एसटी समाज से हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि 9 डॉक्टर, 31 पोस्ट ग्रेजुएट, 5 वकील, 3 एकेडमिक, 1 आईएएस, 1 आईपीएस, 3 सेवानिवृत अधिकारी और 8 महिलाओं को टिकट दिया है।
The Central Election Committee of the BJP has decided the names of 189 candidates, in the first list, for the ensuing general elections to the legislative assembly of Karnataka. (1/2) pic.twitter.com/RhGFuhCWwS
— BJP (@BJP4India) April 11, 2023
सीएम बसवराज बोम्मई शिगगांव से लड़ेंगे। वह पहले भी यहीं से जीते हैं। कागवाड़ से बाला साहेब पाटिल, मुदूल से गोविंद कारजोल, बेल्लारी से श्रीरामुलु, मुर्गेश निरानी बिलगी से चुनावी मैदान में होंगे। सीटी रवि को चिकमंगलुरु से टिकट दिया गया है जबकि पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र शिकारीपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
The Central Election Committee of the BJP has decided the names of 189 candidates, in the first list, for the ensuing general elections to the legislative assembly of Karnataka. (2/2) pic.twitter.com/tDaGEzcWuy
— BJP (@BJP4India) April 11, 2023
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के सामने बीजेपी ने काफी मजबूत उमीदवार को मैदान में उतारा है। बीजेपी ने आर अशोक को कनकपुरा से डीके शिवकुमार के खिलाफ मैदान में उतारा है। वहीं वरुणा से वी सोमन्ना लड़ेंगे। उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ मैदान में उतारा गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 34 नाम की लिस्ट अभी बाकी है। अगले एक दो दिन में जारी हो जायेगी।