कर्नाटक चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी ने नए लोगों को मौका दिया है। इस बार 52 नए उम्मीदवार को मैदान में बीजेपी ने उतारा है। इनमें 32 उम्मीदवार ओबीसी से, 30 एससी और 16 एसटी से हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि 9 डॉक्टर, 31 पोस्ट ग्रेजुएट, 5 वकील, 3 एकेडमिक, 1 आईएएस, 1 आईपीएस, 3 सेवानिवृत अधिकारी और 8 महिलाओं को टिकट दिया है ।
मैसूर जिले की वरुणा सीट पर सबकी नजरें टिकी हैं। कांग्रेस विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया इस सीट से चुनाव मैदान में हैं, जहां से उनके बेटे यथिंद्र विधायक हैं। तो वहीं बीजेपी ने इस सीट से मजबूत उम्मीदवार को मैदान में उतार दिया है। वरुणा सीट से बीजेपी ने वी. सोमन्ना को उतारा है। वी सोमन्ना बोम्मई कैबिनेट में मौजूदा मंत्री हैं और बेंगलुरु के गोविंदराजा नगर से बीजेपी विधायक हैं।
वरुणा विघानसभा निर्वाचन क्षेत्र में लगभग 70,000 लिंगायत की आबादी है और वी सोमन्ना खुद लिंगायत समुदाय से आते हैं। बीजेपी प्रभावशाली समुदाय के वोटों को जीतने के लिए तैयार है, जो पार्टी के लिए एक प्रमुख समर्थन आधार बनाता है। सिद्धारमैया अपने बेटे यतींद्र को 2018 में वरुणा सीट सौंपने से पहले लगातार दो बार यह सीट जीत चुके हैं।
बता दें कि वी सोमन्ना कर्नाटक के प्रभावशाली नेताओं में आते हैं और उन्हें चामराजनगर से भी बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है। चामराजनगर से उनके समर्थकों ने भी उन्हें टिकट देने की अपील की थी।
बताते चलें कि मौजूदा मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई शिगगांव सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे। बीजेपी के अन्य प्रमुख नेता रमेश जारकीहोली गोकक और गोविंद एम. करजोल मुधोल सीट से चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि चिक्कमगलुरु से चुनाव लड़ेंगे।
बताते चलें की कई मुख्य विधानसभा से जैसे गोकाक से रमेश जरकीहोली, मुदुल से गोविंद कारजोल, बिलगी से मुर्गेश निराणी, बेलाहोंगल से जगदीश चेनप्पा, बेलगांव उत्तर से रवि पाटिल, बेलगांव दक्षिण से अभय पाटिल, बेल्लारी ग्रामीण से बी श्री रामुलू, शिकारीपुर से बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र, मल्लेश्वर से डॉ अश्वत्थ नारायण को टिकट दिया गया है।