केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि वह ‘‘ट्रोल’’ करने तक ही सीमित हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता को बेबुनियाद आरोप लगाने तथा मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने की जगह उनसे पूछे गए तीन सवालों का जवाब देना चाहिए। सिंधिया की यह टिप्पणी राहुल गांधी द्वारा उनका नाम अडाणी मामले से जोड़े जाने के बाद आई।
बताते चलें कि सिंधिया ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “आपके लिए नियम अलग क्यों हों? क्या आप खुद को प्रथम श्रेणी का नागरिक मानते हैं? आप अहंकार में इतने डूबे हुए हो कि इन प्रश्नों का महत्व भी समझना आपकी समझ से परे है।’ राहुल गांधी के ट्वीट में शामिल अन्य नेताओं ने भी उन पर हमला किया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि वह कांग्रेस नेता के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेंगे।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी से पहला सवाल पिछड़े वर्ग को लेकर पूछा। उन्होंने कहा- “आप अपने अपमानजनक बयान के लिए माफी क्यों नहीं मांगते? उल्टा कहते हैं कि आप सावरकर जी नहीं हैं, माफी नहीं मांगेंगे, देश सेवक का अपमान और इतना अहंकार।”
केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी से दूसरा सवाल कोर्ट को लेकर पूछा। उन्होंने सवाल किया, “जिस अदालत पर कांग्रेस ने हमेशा ऊंगली उठाई, आज अपने स्वार्थ के लिए उस पर दबाव क्यों बना रहे हैं?”
सिंधिया ने तीसरा सवाल कानून-व्यवस्था को लेकर पूछा। उन्होंने राहुल गांधी से सवाल किया। आपके लिए नियम अलग क्यों हों? अपने आप को क्या आप फर्स्ट क्लास नागरिक मानते हैं? आप अहंकार में इस कदर ग्रस्त हैं कि शायद इन सवालों की महत्ता भी आपकी समझ से परे है।