कर्नाटक चुनाव के लिए बीजेपी ने बीते शाम 11 अप्रैल को उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिसमें 52 नए चेहरों को मौका दिया गया। जैसे ही बीजेपी ने लिस्ट जारी किया मानों कर्नाटक में भूचाल आ गया। जिन बीजेपी विधायकों और बड़े नेताओं की टिकट काटा गया, सभी विधायकों और नेताओं के कार्यकर्त्ता बीते रात से अभी तक लगातार कर्नाटक की सड़कों पर बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं ।
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और छह बार के विधायक जगदीश शेट्टार ने कहा कि मैं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने आज दिल्ली जाउंगा। मुझे उम्मीद है कि सकारात्मक चीजें होंगी। आने वाले दिनों में पार्टी आलाकमान और राज्य के नेता सब कुछ स्पष्ट करेंगे। जगदीश शेट्टार का नाम आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के उम्मीदवारों की पहली सूची में नहीं है।
बताते चलें की बीजेपी के प्रमुख नेता बेलगावी उत्तर से विधायक अनिल बेनाके और विधायक महादेव यादव के समर्थकों ने भारी संख्या में सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया।
बताते चलें की भाजपा विधायक महादेवप्पा यादवाद के समर्थकों ने मंगलवार रात बेलगावी के रामदुर्ग निर्वाचन क्षेत्र से उन्हें टिकट नहीं दिए जाने को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। यादवाद की जगह पर इस निर्वाचन क्षेत्र से हाल ही में भाजपा में शामिल हुए चिक्का रेवाना को टिकट मिला है।