Voice Of The People

Karnataka Elections: बीजेपी की पहली लिस्ट में साफ दिख रही पीएम मोदी की छाप, नए चेहरों पर भरोसा

कर्नाटक चुनाव के लिए बीजेपी ने 189 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं। बीजेपी में जब यह सूची जारी की उसके कुछ देर पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के संगठन मंत्री बीएल संतोष भी शामिल हुए। वहीं इस सूची में पीएम मोदी की छाप साफ देखने को मिल रही है।

बता दें कि कुछ दिन पहले बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। उस दौरान पीएम मोदी ने उम्मीदवारों के संभावित नामों पर आपत्ति जताई थी। सूत्रों के अनुसार ऐसा भी कहा जाता है पीएम मोदी ने उम्मीदवारों की एक सूची खारिज भी कर दी थी और कहा था कि नए उम्मीदवारों को मौका मिले। इसके बाद नई सूची आई और अप्रूवल मिला।

पीएम मोदी शुरू से कहते रहे हैं कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मौका दिया जाए। इसी को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 52 नए चेहरे को मौका दिया है। वहीं बीजेपी ने कांग्रेस की ओर से संभावित सीएम उम्मीदवार डीके शिवकुमार के खिलाफ आर अशोक उतारा है, जोकि काफी कद्दावर नेता माने जाते हैं। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ वी सोमन्ना को उतारा है।

SHARE

Must Read

Latest