Voice Of The People

पीएम मोदी की वजह से युवा वोक्कालिगा मतदाता का झुकाव बीजेपी की ओर, जन की बात ओपिनियन पोल में प्रदीप भंडारी का विश्लेषण

प्रदीप भंडारी ने शुक्रवार शाम कर्नाटक ओपिनियन पोल जारी कर दिया. ओपिनियन पोल में इस बार कर्नाटक के अन्दर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. हालाँकि इसके बावजूद जन की बात ओपिनियन पोल के हिसाब से कर्णाटक में बीजेपी आगे चल रही है.

लेकिन कर्नाटक चुनाव में जो सबसे अहम् फैक्टर होने वाला है इस बार वो है कास्ट का. जातीय समीकरण पर बात करते हुए कल प्रदीप भंडारी ने बताया की इस बार वोकलिगा समुदाय का जो नया वोटर है जो पहली बार वोट कर रहा है, उसका झुकाव पीएम मोदी की वजह से बीजेपी की तरफ देखने को मिल रहा है.

आगे प्रदीप भंडारी ने बताया की ”कुर्बा और मुस्लिम वोट कांग्रेस के पक्ष में मजबूत हो सकते हैं और इसलिए इस चुनाव में कांग्रेस इतनी कड़ी टक्कर दे रही है’ साथ ही ‘कर्नाटक के बड़े हिस्से में एससी और एसटी बीजेपी से ज्यादा कांग्रेस का पक्ष ले रहे हैं’. बहुत सी ऐसी सीट हैं इनमें इस बार जीत का मार्जिन 5 जहार से 6 हजार के बीच रहने वाला है.

महिला वोटर्स के बारे में बात करते हुए प्रदीप भंडारी ने कहा की – ‘कर्नाटक में महिला मतदाता दो तरह से मतदान कर रही हैं, अगर उनका झुकाव ‘बीजेपी की तरफ है तो वोट पीएम मोदी को, अगर उनका झुकाव कांग्रेस की तरफ है तो वोट खास तौर पर अच्छे कांग्रेस उम्मीदवार को जा रहा है ‘

‘कर्नाटक चुनावों में, उम्मीदवार महत्वपूर्ण है। अगर बीजेपी एक अलोकप्रिय उम्मीदवार को मैदान में उतारती है तो वह सीट हार जाएगी लेकिन अगर वह एक महत्वपूर्ण सीट पर एक अच्छा उम्मीदवार खड़ा करती है तो मोदी फैक्टर की वजह से उस सीट पर जीत मिल सकती है’

आगे प्रदीप भंडारी ने बताया की ”लिंगायतों को येदियुरप्पा से सहानुभूति है लेकिन उनके पद छोड़ने से वे बीजेपी के खिलाफ वोट नहीं करेंगे’. मराठा बीजेपी के साथ दिखाई दे रहे हैं, ‘मध्य कर्नाटक के उन निर्वाचन क्षेत्रों में जहां मुस्लिम आबादी 25 हजार से अधिक है, दलित मतदाता भाजपा की ओर जा सकते हैं.

जन की बात ओपिनियन पोल के हिसाब से इस बार कर्नाटक चुनाव में कड़ी टक्कर के बावजूद बीजेपी आगे नजर आ रही है.

बीजेपी को 98 – 109 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीँ कांग्रेस के खाते में 89 – 97 सीटें जा सकती है और जेडीएस के खाते में 25 – 29 सीटें जा सकती हैं.

वोट शेयर की बात की जाये तो बीजेपी का वोट शेयर पिछली बार के मुकाबले बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है, बीजेपी को इस बार 37-39 % वोट शेयर मिल सकता है.

वहीँ कांग्रेस के वोट शेयर की बात करें तो ओपिनियन पोल के हिसाब से कांग्रेस को 38-40 % वोट शेयर मिलने की उम्मीद है और जेडीएस को 16-18 % वोट शेयर मिल सकता है.

SHARE
Vipin Srivastava
Vipin Srivastava
journalist, writer @jankibaat1

Must Read

Latest