Voice Of The People

अतीक और अशरफ की हत्या के बाद सीएम योगी का सख्त आदेश, मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई हाई लेवल बैठक

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार रात करीब 10:30 बजे तीन बदमाशो ने हत्या कर दी।

जिसके बाद उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वारदात हाई लेवल जांच के आदेश दे दिए हैं, वहीं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 को लागू कर दिया गया है।

लॉ एंड ऑर्डर के स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने बताया, “मुख्यमंत्री ने अहमद और अशरफ की हत्या की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है।” उन्होंने बताया कि तीन हमलावरों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। प्रयागराज की घटना के बाद, मुख्यमंत्री ने लखनऊ में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई, जिसके बाद उन्होंने जांच के आदेश दे दिए। वहीं सूचना निदेशक शिशिर ने कहा, “राज्य के सभी जिलों में निषेधाज्ञा जारी कर दी गई है।

Must Read

Latest