प्रयागराज में दो दिनों बाद सोमवार को आधी रात के बाद इंटरनेट सेवा बहाल होने लगी थी। हालांकि, नेटवर्क की समस्या बनी हुई थी। चकिया, करेली आदि इलाकों में नेटवर्क को लेकर ज्यादा समस्या होने की बात कही जा रही है। अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद पूरे शहर में तनाव की स्थिति रही। ऐसे में किसी अफवाह से माहौल बिगड़ने की आशंका बनी हुई थी । इसी आशंका से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थी।
बताते चलें कि माफिया भाइयों की हत्या के बाद शहर के कई इलाकों में तनाव जैसी स्थिति पैदा हो गई थी। अराजकतत्व माहौल को बिगाड़ न सकें इसके लिए इंटरनेट सेवा तत्काल प्रभाव से बंद कर दी गई। इंटरनेट बंद होने से जिंदगी जैसे ठहर सी गई। रविवार का दिन होने के कारण स्कूल,कॉलेज, बैंक आदि बंद होने से राहत रही, लेकिन यूपीआई पेमेंट और ऑनलाइंट ट्रांजेक्शन, मोबाइल रीचार्ज और सोशल मीडिया की सेवाएं प्रभावित हो गईं।
बताते चलें कि पुलिस कमिश्नर ने कहा कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयारियों को चाक-चौबंद किया गया है। प्रयागराज में सुबह से ही ड्रोन से निगरानी की जा रही थी। ड्रोन की निगरानी को लगातार जारी रखा जाएगा धारा 144 लगाए जाने के बाद लोगों के जुटान पर पाबंदी रहेगी। अतीक और अशरफ की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी कर दी गई है।