कर्नाटक विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और 10 मई को वोटिंग होगी। 13 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई राज्य में पार्टी की जीत को लेकर आश्वस्त है। वहीं बीजेपी के लगभग सभी नेता दावा कर रहे हैं कि बीजेपी 130 से अधिक सीट पाएंगे। बुधवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि वह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है और शिगगांव सीट से अब तक के सबसे बड़े अंतर से जीत हासिल करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कंफर्म किया कि दक्षिण के मशहूर अभिनेता किच्चा सुदीप भी उनके नामांकन दाखिले के दौरान मौजूद रहेंगे।
वहीं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने बीजेपी छोड़ दिया और उन्होंने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है। इसको लेकर भी मुख्यमंत्री से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कुछ भी नहीं बदला है। उनके पार्टी छोड़ने से एक भी ईंट नहीं हिलने वाली है। पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएगी।
बता दें कि कर्नाटक चुनाव लोकसभा से पहले का सेमीफाइनल माना जा रहा है। वहीं विपक्ष पूरी कोशिश में है कि बीजेपी को दक्षिण भारत में रोकना होगा। कर्नाटक दक्षिण में एकलौता ऐसा राज्य जहां पर बीजेपी सत्ता में है। राज्य में नंदिनी बनाम अमूल का मुद्दा की छाया हुआ है। विपक्ष आरोप लगा रहा है कि बीजेपी सरकार राज्य के ब्रांड को पनपने नहीं दे रही है।