महाराष्ट्र की सियासत में इन दिनों फिर से हलचल देखने को मिल रही है। एनसीपी नेता अजित पवार को लेकर चर्चा जोरों पर है कि वो बीजेपी के साथ जा सकते हैं। हालांकि खुद अजित पवार पिछले एक हफ्ते इस बात का खंडन करते आ रहे हैं। लेकिन फिर भी सवाल ये है सुप्रीम कोर्ट का फैसला अगर एकनाथ शिंदे के खिलाफ गया तो क्या बीजेपी को अजित पवार की जरूरत पड़ेगी? हालांकि बीजेपी के तरफ़ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
बताते चलें कि सूत्रों के हवाले से खबर आ रही कि बीजेपी सरकार को बचाने के लिए अजित पवार की मदद ले सकती है और यहां तक कि उन्हें मुख्यमंत्री का पद भी दे सकती है- ऐसा माना जाता है कि वह गुप्त रूप से लोभ लालच भी दे सकती है।
जब से अजित पवार ने बीते बुधवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ मुलाकात की है। जाहिर तौर पर तो यह मुलाकात बेमौसम बारिश और ओला वृष्टि से प्रभावित किसानों को मदद दिलाने के नाम पर थी। सह्याद्रि गेस्ट हाउस में हुई यह मुलाकात करीब 50 मिनट तक चली ।