Voice Of The People

प्रदीप भंडारी ने किया कर्नाटक ओपिनियन पोल के नंबर्स का विश्लेषण, बीजेपी बन सकती सबसे बड़ी पार्टी

बीते दिनों 14 अप्रैल को प्रदीप भंडारी ने कर्नाटक चुनाव पर अपना जन की बात ओपिनियन पोल सर्वेक्षण एसियानेट न्यूज पर रिलीज किया था। इस ओपिनियन पोल के मुताबिक कड़ी टक्कर के बावजूद कर्नाटक में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। आज प्रदीप भंडारी ने अपने शो “इलेक्शन की बात प्रदीप भंडारी के साथ” में जन की बात ओपिनियन पोल के नंबरों पर विस्तार से विश्लेषण किया और बताया की आखिर क्या है कर्नाटक चुनाव का चुनावी गणित इस बार।

प्रदीप भंडारी ने अपने शो में बताया की “यह तो समय ही बताएगा कि कर्नाटक चुनाव 2023 में कौन जीतेगा – चाहे वह भाजपा हो, कांग्रेस। लेकिन यह भी देखा जाना बाकी है कि क्या चुनाव में त्रिशंकु सदन का फैसला आता है या नहीं, लेकिन एशियानेट सुवर्णा न्यूज पर जन की बात कर्नाटक ओपिनियन पोल में सीट शेयर क्या है? अभी हम जो सीट शेयर कर रहे हैं, वह यह है कि भारतीय जनता पार्टी को 98-109 सीटों के बीच कहीं भी मिल सकती है, कांग्रेस पार्टी को 89-97 सीटों के बीच कहीं भी मिल सकती है और जेडीएस को 25-29 सीटों के बीच कहीं भी मिल सकती है और अन्य को 0-1 मिल सकती है।

आगे उन्होंने बताया की “मैं फिर से दोहराना चाहता हूं। सीटों के बंटवारे के अनुमान के मुताबिक बीजेपी को 98-109 सीटों के बीच कहीं भी मिल सकती है, कांग्रेस को 89-97 सीटों के बीच कहीं भी मिल सकती है, जेडीएस को 25-29 सीटों के बीच कहीं भी मिल सकती है।

तो सीट शेयर प्रोजेक्शन से शीर्ष टेकअवे क्या है? जेडीएस को 2018 की तुलना में कम सीटें मिल रही हैं, 20,000 के नमूने के आकार के साथ किए गए हमारे ओपिनियन पोल के रुझान के अनुसार बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है और कांग्रेस पार्टी को 100 से कम सीटें मिलने का अनुमान है।

प्रदीप भंडारी ने शो की शुरुआत में ही बताया की जान की बात का ओपिनियन पोल एसियानेट के साथ 14 अप्रैल को नंबर 1 ट्रेंड था, और हर जगह ट्विटर से लेकर राजनीतिक गलियारों तक बसी इसी पोल की चर्चा हो रही थी।

SHARE
Vipin Srivastava
Vipin Srivastava
journalist, writer @jankibaat1

Must Read

Latest