बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने आज पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तमिलनाडु की संस्कृति, भारत की विरासत है। लेकिन प्रदेश की द्रमुक सरकार इस विरासत में भ्रष्टाचार का जहर घोल रही है। जब से द्रमुक की सरकार तमिलनाडु में आई है तब से वहां भ्रष्टाचार और भी बढ़ गया है।
प्रवक्ता इस्लाम ने कहा कि द्रमुक सरकार काले धन को सफेद करने के नए तरीके खोजने के शर्मनाक प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री स्टालिन के दामाद वी सबरीसन ने ब्रिटेन में दो कंपनियां स्थापित की हैं। और ये तथाकथित कंपनियां और कुछ नहीं बल्कि अवैध रूप से अवैध रूप से अर्जित धन को सफेद करने के साधन हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बार-बार कहा है कि हम करप्शन को जड़ से उखाड़ना चाहते हैं। इसके लिए काफी नीतियां भी बनाई गई हैं लेकिन कुछ ऐसे नासूर हैं जो आपके सामने हैं और ये संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के साझीदार हैं।
बताते चलें कि बीते रविवार को चेन्नई की साइबर क्राइम पुलिस ने तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष के अन्नामलाई पर भी एफआईआर दर्ज की थी । उन पर फर्जी खबरों से डीएमके को जोड़ने के मामले में एक्शन लिया गया है।
कुछ दिन पहले ही तमिलनाडु सरकार पर अन्नामलाई ने आरोप लगाते हुए कहा था कि, “हमने आज डीएमके फाइल भाग 1 जारी की हैं। यह पूरे साल एक सीरीज की तरह निकलने वाली है। हमने केवल एक कंपनी में प्रत्यक्ष संपत्ति, विभिन्न कंपनियों में उनके शेयर और उनके स्वामित्व वाली संपत्तियों के मूल्यांकन का खुलासा किया है।”