गृहमंत्री अमित शाह ने दावा करते हुए कहा “बीजेपी को 2024 में 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी”। अमित शाह ने एक बार फिर दावा किया कि मोदी साल 2024 में एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। गृहमंत्री अमित शाह इस बात की भी भविष्यवाणी कर दी कि बीजेपी को कितनीसीटें मिलेंगी। असम के डिब्रूगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘2024 के लोकसभा चुनाव में BJP असम की 14 में से 12 सीटें जीतेगी और 300 से ज्यादा सीटों के साथ मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।अमित शाह ने राहुल गांधी पर हमला बोला, कहा- राहुल विदेशों में जाकर देश की बुराई करते हैं, ऐसा ही चलता रहा तो कांग्रेस का देश से सूपड़ा साफ हो जाएग।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि विवादास्पद सशस्त्र बल अधिनियम, 1958 या AFSPA को असम के 70 प्रतिशत क्षेत्र से हटा दिया गया है, जबकि बोडोलैंड और कार्बी आंगलोंग क्षेत्र शांतिपूर्ण हैं और राज्य के अपने पड़ोसी प्रांतों के साथ सीमा विवाद सुलझाए जा रहे हैं।
अमित शाह ने एक मेगा कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा, “पहले, असम ‘आंदोलन’ और ‘आतंकवाद’ के लिए जाना जाता था, लेकिन अब शांति है और लोग बिहू संगीत की धुन पर नाच रहे हैं।” गुवाहाटी में 14 अप्रैल को आयोजित होगा, जिसमें 11,000 से अधिक नर्तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में प्रस्तुति देंगे।