पनामा सिटी में पनामा के विदेश मंत्री के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता में पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि सीमापार से आंतकवाद फैलाने वालों से जुड़ना बहुत ही मुश्किल है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के भारत दौरे से पहले पनामा पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि हम ऐसे देश से नहीं जुड़ सकते, जो आंतकवाद को बढ़ावा दे रहा है। इस बयान से भारत की आगे की रणनीति पूरी तरह से साफ हो जाती है।
उन्होंने कहा हमारे लिए एक ऐसे पड़ोसी के साथ जुड़ना बहुत मुश्किल है जो हमारे खिलाफ सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देता है। हमने हमेशा कहा है कि, उन्हें अपनी बातों पर खरा उतरना होगा। वे आतंकवाद को बढ़ावा नहीं देंगे तभी कुछ बात बन पाएगी।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पनामा के विदेश मंत्री जनैना तेवाने से सोमवार को स्वास्थ्य और व्यापार से संबंधित कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। इसके बाद में एस जयशंकर और जनैना तेवाने ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि, भारत और पनामा के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की गई।
बताते चलें कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी अगले महीने भारत दौरे पर है। बिलावल भुट्टो गोवा में आयोजित होने वाले विदेश मंत्रियों की शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में शामिल होंगे और इस बैठक से पहले भारत के विदेश मंत्री का ये बयान काफी कुछ संकेत दे रहा है।