Voice Of The People

मोदी है तो मुमकिन है…’ऑस्ट्रेलिया में मुस्लिमों और ईसाईयों ने की पीएम मोदी की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशंसक दुनिया भर में हैं। ऑस्ट्रेलिया भी इससे अछूता नहीं है। यहां मुस्लिम, ईसाई सहित अन्य कई धार्मिक समुदायों के सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। मेलबर्न में हुए एक समारोह में ‘सभी समुदायों का सम्मान करने की पीएम मोदी की भावना’ की प्रशंसा की गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक गत 23 अप्रैल को एनआईडी फाउंडेशन की पहल पर मेलबर्न के बुंजिल पैलेस में आयोजित विश्व सद्भावना कार्यक्रम में विद्वान, बुद्धिजीवी, उपदेशक, धार्मिक नेता एवं रिसर्चस शरीक हुए। इस कार्यक्रम का आयोजन द इंडियन माइनॉरिटीज फाउंडेशन (आईएमएफ), एनआईडी फाउंडेशन न्यू दिल्ली एवं नामधारी सिख सोसोयटी के सहयोग से किया गया।

हमदिया मुस्लिम समुदाय के सदस्य ने की तारीफ

कार्यक्रम में पाकिस्तान के लाहौर से आने वाले अहमदिया मुस्लिम समुदाय के सदस्य डॉ. तारिक भट्ट ने कहा, ‘मैं व्यक्तिगत रूप से यही कह सकता हूं कि मेरे कई मित्र भारतीय हैं। मैंने यहां उन्हें एकजुट होते हुए और कई गतिविधियां करते हुए देखा है। हम उनकी गतिविधियों का हिस्सा भी रहे हैं। मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में भारत मुस्लिम और पाकिस्तानी मुस्लिम एक दूसरे के ज्यादा करीब आए हैं। हम मतभेदों से ज्यादा समानताएं लाना चाहते हैं। मोदी है तो मुमकिन है।’

पीएम मोदी की पहल सही दिशा में-भट्ट

भट्ट ने इस कार्यक्रम को एक बड़ी पहल बताया। उन्होंने कहा कि इससे हिंदू और मुस्लिम समुदायों को एक प्लेटफॉर्म पर एक साथ लाने में मदद मिलेगी। मुस्लिम विद्धान ने आगे कहा कि दूसरे समुदायों के साथ शांति एवं सद्भाव लाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिया जा रहा प्रोत्साहन सही दिशा में है। उन्होंने कहा, ‘लोग अपनी धार्मिक पहचान भूलकर पीएम मोदी का अनुसरण कर रहे हैं। यह उनके करिश्मे को दर्शाता है।’ एनआईडी फाउंडेशन भारत के विजन ‘वसुधैव कुटुंबकम’ को आगे बढ़ा रहा है। पीएम मोदी भी लोगों से ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना के साथ आगे बढ़ने की बार-बार अपील करते आए हैं।

पीएम मोदी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे-नावेद

एनएसडब्ल्यू के अहमदिया मुस्लिम इम्तियाज अहमद नावेद ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारतीय पीएम शांति लाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘जो कुछ भी न्यूज मैं देखता हूं। मुझे लगता है कि वह बहुत कठिन परिश्रम कर रहे हैं। वह सभी धर्मों को एक साथ एक प्लेटफॉर्म पर लाना चाहते हैं। वे सभी के विकास की बात करते हैं और शांति लाने का प्रयास कर रहे हैं। मुझे लगता है कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं।’

चर्च के बिशप ने भी पीएम मोदी की प्रशंसा की

ऑस्ट्रेलिया के एंग्लीकन चर्च के बिशप फिलिप जेम्स हगिंस ने कहा कि ‘सद्भभावना कार्यक्रम में मित्रता एवं प्रेम का भाव था।’ बिशप ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच करीबी बढ़ी है। उन्होंने कहा, ‘अभी हमने दोनों देशों के बीच क्रिकेट की कूटनीति देखी। भारतीय लोकतंत्र की खूबसूरती है कि वह अलग-अलग समुदायों का सम्मान करती है। यहां सभी समुदायों के त्योहारों एवं परंपराओं का आदर किया जाता है।’

SHARE
Vipin Srivastava
Vipin Srivastava
journalist, writer @jankibaat1

Must Read

Latest