कर्नाटक चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कालाबुरागी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दिया। खरगे ने कहा कि पीएम मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। आप सोच सकते हैं कि यह जहर है या नहीं। यदि आप इसके संपर्क में आते हैं तो आपकी जान चली जाएगी।
हालांकि बाद में अपने आपको चारों तरफ से फसता देख खरगे ने तुरंत अपने बयान पर सफाई दी और कहा कि उन्होंने पीएम मोदी को नहीं बल्कि बीजेपी को ‘जहरीला सांप’ कहा था।
प्रधानमंत्री मोदी पर बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने खरगे पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि हताशा से पता चल रहा है कि कांग्रेस कर्नाटक में अपनी जमीन खो रही है।
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस अध्यक्ष के आपत्तिजनक बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि सोनिया गांधी के ‘मौत का सौदागर’ से जो शुरू हुआ और उसका अंत कैसे हुआ यह हम जानते हैं। उन्होंने कहा कि हताशा से पता चलता है कि कांग्रेस कर्नाटक में अपनी जमीन खो रही है और इसे वह जानती है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने खरगे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ‘बार-बार चुनावों में हार और कांग्रेस की बौखलाहट, ये कहीं न कहीं कांग्रेस की मजबूरी बन जाती है मोदी जी को अपमानित करने की, गालियां निकालने की। सोनिया गांधी से लेकर उनके अब तक के अध्यक्ष कभी मोदी जी को मौत का सौदागर कहते हैं, कभी बिच्छू कहते हैं, कोई सांप कहता है। कांग्रेस को देश से माफी मांगनी होगी नहीं तो कर्नाटक की जनता इनकी ज़मानत ज़ब्त कराकर इनको मुंह तोड़ जवाब देगी।’