Voice Of The People

Elections Ki Baat-Pradeep ke Sath: हुबली धारवाड़ सेंट्रल सीट पर हिंदुत्व और मोदी फैक्टर कितना प्रभावी, जानिए सीधा ग्राउंड से प्रदीप भंडारी का विश्लेषण

इलेक्शन की बात प्रदीप भंडारी के साथ शो का आज पांचवां एपिसोड प्रदीप भंडारी ने रिलीज कर दिया है। इस एपिसोड में प्रदीप भंडारी हुबली धारवाड़ सीट पर ग्राउंड पर जनता से बात करते हुए नजर आये. जनता से बात करने के बाद प्रदीप भंडारी ने अपने विश्लेषण में बताया की हुबली धारवाड़ सीट पर हिंदुत्व फैक्टर और मोदी फैक्टर काफी हद तक प्रभाव डालेगा. साथ ही उन्होंने ये भी बताया की इस सीट पर बीजेपी से बागी होकर कांग्रेस में गए और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर का कुछ ख़ास प्रभाव नजर नहीं आ रहा है.

हिंदुत्व फैक्टर सबसे ऊपर

प्रदीप भंडारी ने ग्राउंड पर जनता से बात करने के बाद ये जाना की हुबली धारवाड़ सीट पर हिंदुत्व फैक्टर काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहने वाला है, प्रदीप भंडारी ने बताया की ‘जनता से बात करने के बाद ये तो साफ है कि मीडिया के विश्लेषक जो कह रहे हैं, जमीनी पर जनता से बात करने पर वो नजर नहीं आ रहा है, कई मीडिया रिपोर्टों के साथ यही समस्या है कि वे जमीनी भावना को नहीं दिखाते हैं। इसलिए मैं यहां हूं। तो वे जो कह रहे हैं वह यह है कि हिंदुत्व कम से कम उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण रूप से काम कर रहा है जिनसे मैंने बात की है। यहाँ मैंने जितने लोगों से भी बात की है उनमे एक चीज सबसे ज्यादा सामान्य है और वो है हिंदुत्व फैक्टर, यहाँ लोगों के मन में हिंदुत्व के प्रति बहुत इमोशन है जो मुझे नजर आ रहे हैं.

मोदी फैक्टर का बड़ा प्रभाव

हुबली धारवाड़ की जनता से ग्राउंड पर बात करने के बाद प्रदीप भंडारी ने बताया की इस सीट पर मोदी फैक्टर बहुत प्रभावी रूप से काम कर रहा है, उन्होंने बताया की ‘यहां मोदी का प्रभाव बहुत बड़ा है और जगदीश शेट्टार इसे संभाल नहीं सकते हैं, यहाँ तक की मेरे कैमरा पर्सन मधु भी चकित हैं क्योंकि उन्हें भी विश्वास नहीं हो रहा है कि हुबली धारवाड़ सीट पर बीजेपी के लिए इतनी मजबूत भावना है।

प्रदीप भंडारी ने आगे बताया की ‘जैसा कि मैं कहता रहा हूं कि शेट्टार अपने फैसले को लेकर भावुक थे और भावुक होकर अपने राजनीतिक करियर की सबसे बड़ी गलती की है। अगर वह निर्दलीय लड़े होते तो शायद कुछ सहानुभूति हो सकती थी जिसे मैं ग्राउंड से दूर मान रहा हूं और अब जब मैं ग्राउंड पर हूं तो मेरा अनुमान सच हो रहा है। भाजपा को पार्टी का मजबूत वोट मिल रहा है। यह एक लिंगायत और मराठा बहुल क्षेत्र है और यहां सबसे बड़ा फैक्टर हिंदुत्व है और यही फैक्टर यहां काम करता दिख रहा है। जमीन पर लोग यही कह रहे हैं।

SHARE
Vipin Srivastava
Vipin Srivastava
journalist, writer @jankibaat1

Must Read

Latest