प्रदीप भंडारी महीनों से अपनी पूरी टीम के साथ कर्नाटक विधानसभा के चप्पे-चप्पे का आकलन जुटाने में लगे हैं। कर्नाटक की जनता से उनके विचार और मुद्दों को समझने के कोशिश कर रहे हैं। प्रदीप भंडारी ने पूर्व में किए गए अपने ओपीनियन पोल में बीजेपी को आगे दिखाया है जो पुरी टिम को ग्राउंड जीरो से आकलन में मिला है। अब बारी है सेकंड ओपीनियन पोल की जो बहुत जल्द जारी करेंगे प्रदीप भंडारी।
प्रदीप भंडारी खुद से बड़ी बड़ी चौपाल करते हैं ताकि अधिक से अधिक मतदाताओं के मन को सही सही कम समय में समझा जा सके। प्रदीप भंडारी ने बताया ग्राउंड जीरो से इकट्ठे किए आंकड़े और चौपाल में सामने आए आंकड़ों के अनुसार बीजेपी लगातर आगे दिख रही है। उन्होंने बताया लगभग 60% लोग बीजेपी के पक्ष में दिख रहे हैं।
बताते चलें कि कर्नाटक विधानसभा के सभी 224 सीटों पर 10 मई को एक चरण में चुनाव होने हैं। सभी राजनितिक पार्टी मैदान में अपने अपने मुद्दों, एजेंडों और अपने योद्धाओं को मैदान में उतार चुकी हैं । सभी पार्टी कर्नाटक की जनता को अपने तरफ़ खींचने और लुभाने के लिए वादों, जनसभाओं और रैलियों की कतार लगा रही हैं, अब आने वाला वक्त ही बताएगा की कर्नाटक की जनता किसे अपना रही है। ‘जन की बात’ के आंकड़ों के हिसाब से बीजेपी अभी आगे चल रही है।