आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में मुख्य रूप से वादा किया कि कर्नाटक में सरकार बनने के बाद पीएफआई की तरह ही बजरंग दल जैसे संगठनों पर बैन लगाया जाएगा।
पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि हम कर्नाटक की जनता को किए गए वादों पर पूरी तरह से खरा उतरेंगे। इस दौरान खरगे ने पुरानी पेंशन योजना पर जोर देते हुए कहा कि राज्य में हमारी सरकार बनने पर इसे बहाल करने का काम किया जाएगा। साल 2006 के बाद के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी।
कांग्रेस ने मगंलवार को जारी अपने घोषणपत्र में कहा है कि उनकी सरकार आने पर हर परिवार काे दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली, परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को हर महीने दी हजार रुपए देने की घोषणा की है।
कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में घोषणापत्र में पांच गारंटियों: गृह ज्योति, गृह लक्ष्मी, अन्ना भाग्य, युवा निधि और शक्ति को दोहराया है। बैंगलोर सहित पूरे प्रदेश में महिलाओं को बस में फ्री यात्रा सुविधा मुहैया कराई जाएगी। ओल्ड पेंशन स्कीम पर भी पार्टी सरकार बनने के बाद विचार करेगी।
वहीं घोषणापत्र में अल्पसंख्यक महिला को बिना ब्याज के तीन लाख का लोन दिया जायेगा। छोटे मठ और मंदिरों के पुनर्निर्माण के लिए एक हज़ार करोड़ दिया जायेगा, और अलग से 1000 करोड़ रुपये मठों और मंदिरों में सुविधा बढ़ाने के लिए दी जाएगी।